Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैंकों के आगे नोट बदलवाने के लिए न लगाएं लंबी लाइन, इन तरीकों से हर जगह कर सकते हैं कैशलैस पेमेंट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 10 Nov 2016 12:03 PM (IST)

    500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों पर लगे बैन से लोग काफी परेशान है। नोटों को बदलने के लिए बैंक और एटीएम पर लंबी लाइनें लगी हैं

    नई दिल्ली। 500 रुपये और 1000 रुपये के नोटों पर लगे बैन से लोग काफी परेशान हैं। नोटों को बदलने के लिए बैंक और एटीएम पर लंबी लाइनें लगी हैं। स्थिति ऐसी हो गई है कि लोगों के पास नोट बदलने का विकल्प ही नहीं हैं। रोजमर्रा के खर्चों से निपटना काफी मुश्किल हो गया है। ऐसे में हम आपको 5 ऐसी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको कैशलैस ट्रांजैक्शन करने में मदद करेंगी। तो चलिए आपको इन एप्स के बारे में बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना कैश करें सवारी:

    अगर आपके पास कैश नहीं है तो आपका डेबिट कार्ड आपकी मदद करेगा। ओला और उबर मोबाइल एप्स ऑनलाइन ट्रेवल बुकिंग सेवा को आसान बनाती हैं। यहां आपको कैश देने की जरुरत नहीं है। आप अपनी राइड बुक करें और पेमेंट के दौरान डेबिट कार्ड का विकल्प चुन लें।

    ऐसे खरीदें किचन का सामान:

    इस स्थिति में सबसे ज्यादा असर रोजमर्रा की जरुरत जैसे कीचन के सामान पर पड़ा है, जिसके लिए आपके पास कैश होना बेहद जरुरी है। ऐसे में कई ऐसी सर्विस हैं जिनके जरिए आपको कीचन का सामान या सब्जी खरीदन के लिए कैश की जरुरत नहीं है। आप अपने कार्ड से पेमेंट कर इन सभी चीजों को खरीद सकते हैं। इनमें एक एप बिग बास्केट भी है।

    बिल पेमेंट और रिचार्ज:

    बिजली का बिल चुकाने और फोन रिचार्ज के लिए भी काफी परेशानी हो रही है। ऐसे में आप पेटीएम और फ्रीचार्ज जैसी एप्स से ऑनलाइन बिना कैश दिए बिल चुका सकते हैं या फिर रिचार्ज करा सकते हैं।

    खाने के लिए भी है एप:

    अगर आपको भूख लगी है और आपके पास रुपये नहीं हैं, तो आप इसके लिए भी ऑनलाइन एप्स का सहारा ले सकते हैं। ये एप्स आपको घर पर खाना दे जांएगी और आपको कैश भी देना नहीं पड़ेगा। इसके लिए आपको अपने फोन में अल्ट्राकैश एप डाउनलोड करनी होंगी। अब आपको रेस्टोरेंट का नाम चुनना है और अल्ट्राकैश वॉलेट से बिल देना है।

    यह भी पढ़े,

    अब व्हाट्सएप बनाएगा आपकी फोटोज को जिफ इमेज, जानें ये नया फीचर कैसे मचाएगा धमाल

    फेसबुक मैसेंजर पर आपकी गर्लफ्रेंड किससे और क्या कर रही है बात, ऐसे करें पता

    अब ताली और सीटी बजाकर मिलेगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोन