अब ताली और सीटी बजाकर मिलेगा आपका खोया हुआ स्मार्टफोन
कई बार होता है हम मोबाइल घर में ही रखकर कहीं भूल जाते हैं। जाहिर है कि आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा
नई दिल्ली। कई बार होता है हम मोबाइल घर में ही रखकर कहीं भूल जाते हैं। जाहिर है कि आपके साथ भी कभी न कभी ऐसा हुआ होगा। कई ऐसी एप्स बनाई गईं हैं जिनके जरिए आप अपने फोन को भी ढूंढ सकते हैं। बेहतरीन क्वालिटी के साथ ये एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध हैं। इन एप्स के जरिए आप फोन को आवाज दे सकते हैं और वो खुद बता देगा कि वो कहां है। इन एप्स में जिस नाम से आवाज रिकॉर्ड की जाएगी उसे उसके नाम से पुकारना होगा। तो चलिए आपको इन एप्स के बारे में बता देते हैं।
1. Marco Polo app
इस एप के जरिए आप फोन को मार्को आवाज देंगे तो फोन पोलो बोलकर जवाब देगा। जिससे ये पता चल जाएगा कि वो कहां है। अगर फोन साइलेंट मोड पर भी है तो भी फोन आवाज लगाने पर पोलो बोलेगा। इस एप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है।
2. Clap app
इस एप के जरिए आप ताली बजाकर फोन को चुटकियों में ढूंढ सकते हैं। जब आप तीन बार ताली बजाएंगे तो फोन रिंग होने लगेगा। भले ही फोन साइलेंट हो या वाइब्रेट। इस एप को भी प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया जा सकता है।
3. Whistle & Find app
अगर आप अपना फोन गलती से रखकर कहीं भूल गए हैं तो ये एप आपकी मदद कर सकती है। जब आपके साथ ऐसा हो तो आपको बस सीटी बजानी है जिससे फोन का पता चल जाएगा। इस एप को भी प्ले स्टोर से इंस्टॉल कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।