Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उबर में करते हैं राइड तो आपके लिए आया है नया शॉर्टकट फीचर, जानें एप में क्या कुछ है नया

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 03 Nov 2016 03:00 PM (IST)

    कैब सर्विस कंपनी उबर ने अपने एप में बड़ा बदलाव किय है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे यूजर का अनुभव दोगुना हो जाएगा

    नई दिल्ली। कैब सर्विस कंपनी उबर ने अपने एप में बड़ा बदलाव किया है। कंपनी ने दावा किया है कि इससे यूजर का अनुभव दोगुना हो जाएगा। उबर एप को तेज और स्मार्ट बनाना ही कंपनी का उद्देश्य है। दुनियाभर में ये अपडेट जारी किया जा रहा है। आपको बता दें कि अब वन टच में यूजर इस एप को इस्तेमाल कर पाएंगे। ये एप पूरा तरह से व्हेयर टू पर आधारित है। जो यूजर की दिनचर्या के मुताबिक शॉर्टकट ऑफर करेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उबर की सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर की मानें तो ये एप समय की बचत करेगा। यूजर को बस कुछ क्लिक्स में ही जानकारी मिल जाएगी। नई उबर एप में व्हेयर टू के जरिए डेस्टिनेशन की शुरुआत में ही यूजर को यात्रा के बारे में बताया जा सकेगा। इसका मतलब कि उबर से सफर करने वाले यूजर्स को शॉर्टकट दिखाई देंगे जिसके जरिए वो जल्दी अपनी डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे। इसके अलावा यूजर अपने कैलेंडर को भी उबर से कनेक्ट कर सकेंगे। इससे यूजर मीटिंग और अपॉइंटमेंट शॉर्टकट के तौर पर दिखाई देंगे। यही नहीं, अगर आप उबर के साथ ये जानकारी साझा करेंगे तो आप एप से बिना पता और समय चेक किए ही कैब बुक कर पाएंगे।

    इस फीचर के अलावा टाइप ऑफ राइड, स्पिलिटंग द फेयर और शेयरिंग ट्रिप स्टेटस जैसे फीचर्स भी नई एप में शामिल हैं। कंपनी पीपुल नाम के फीचर पर भी काम कर रही है। जिसके जरिए यूजर अपने कॉन्टेक्ट्स को उबर के साथ सिंक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े,

    दिवाली पर लिया है नया फोन? तो एक मिनट में ऐसे करें सारा डाटा ट्रांसफर

    अब जिओ से ऐसे करें फ्री एचडी वॉयस और वीडियो कॉल

    अपने व्हाट्सएप में यूज करें वीडियो कॉलिंग फीचर, ये है तरीका