अब कोचिंग की पढ़ाई में नहीं होगा पैसा खर्च, यह एप करेगी मदद, जानें विस्तार से
यह एप आपको इस तरह से विस्तार में सब पढ़ाएगी की आपको ऐसा ही लगेगा की आप कोचिंग में बैठे हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)| आजकल हर छोटे-बड़े काम स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से ही कर लिए जाते हैं| ऐसे में अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या आपको कोई नई भाषा सिखने का शौक है तो इस पर पैसे खर्चने की क्या जरुरत है? इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी एप के बार में बताने वाले हैं तो आपको ऑनलाइन ही सब कुछ सीखा देगी| इस एप का नाम भी सबकुछ ई-लर्निंग एप रखा गया है| यह एप उन लोगों के लिए बेहद कामगर है जिनके पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं होते| यह एप आपको इस तरह से विस्तार में सब पढ़ाएगी की आपको ऐसा ही लगेगा की आप कोचिंग में बैठे हैं|
बिलकुल फ्री है यह एप
आपको जान के खुशी होगी की इस एप से सिखने के लिए आपको कोई कीमत नहीं चुकानी होगी| इसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं| इसमें अलग-अलग विषय पर वीडियो के जरिये कोचिंग के फॉर्मेट में सिखाया जाता है| साथ ही इसमें ऑडियो-वीडियो दोनों ट्यूटोरियल उपलब्ध है| ऑडियो रिकॉर्डिंग को आप ट्रैवेलिंग के समय सुन कर अपने समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं|
यह सब्जेक्ट्स करता है कवर
यह एप आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, इकोनॉमिक्स, भूगोल, संस्कृत और गणित सहित कई विषयों को आसानी से समझने में मदद करेगी इसके अलावा इसमें आईआईटी जेईई, मैनेजमेंट और नेट जैसी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी बताया गया है। इस एप का साइज़ भी बेहद कम है| इससे यह आपके फोन में भी ज्यादा स्पेस नहीं लेगी|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।