Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब कोचिंग की पढ़ाई में नहीं होगा पैसा खर्च, यह एप करेगी मदद, जानें विस्तार से

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jul 2017 01:20 PM (IST)

    यह एप आपको इस तरह से विस्तार में सब पढ़ाएगी की आपको ऐसा ही लगेगा की आप कोचिंग में बैठे हैं

    अब कोचिंग की पढ़ाई में नहीं होगा पैसा खर्च, यह एप करेगी मदद, जानें विस्तार से

    नई दिल्ली (जेएनएन)| आजकल हर छोटे-बड़े काम स्मार्टफोन और इंटरनेट की मदद से ही कर लिए जाते हैं| ऐसे में अगर आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या आपको कोई नई भाषा सिखने का शौक है तो इस पर पैसे खर्चने की क्या जरुरत है? इस पोस्ट में हम आपको एक ऐसी एप के बार में बताने वाले हैं तो आपको ऑनलाइन ही सब कुछ सीखा देगी| इस एप का नाम भी सबकुछ ई-लर्निंग एप रखा गया है| यह एप उन लोगों के लिए बेहद कामगर है जिनके पास कोचिंग के लिए पैसे नहीं होते| यह एप आपको इस तरह से विस्तार में सब पढ़ाएगी की आपको ऐसा ही लगेगा की आप कोचिंग में बैठे हैं|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलकुल फ्री है यह एप

    आपको जान के खुशी होगी की इस एप से सिखने के लिए आपको कोई कीमत नहीं चुकानी होगी| इसे आप फ्री में गूगल प्ले स्टोर डाउनलोड कर सकते हैं| इसमें अलग-अलग विषय पर वीडियो के जरिये कोचिंग के फॉर्मेट में सिखाया जाता है| साथ ही इसमें ऑडियो-वीडियो दोनों ट्यूटोरियल उपलब्ध है| ऑडियो रिकॉर्डिंग को आप ट्रैवेलिंग के समय सुन कर अपने समय का सही इस्तेमाल कर सकते हैं|

    Image result for e learning app

    यह सब्जेक्ट्स करता है कवर

    यह एप आपको फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, इतिहास, इकोनॉमिक्स, भूगोल, संस्कृत और गणित सहित कई विषयों को आसानी से समझने में मदद करेगी इसके अलावा इसमें आईआईटी जेईई, मैनेजमेंट और नेट जैसी परीक्षाओं की तैयारी के बारे में भी बताया गया है। इस एप का साइज़ भी बेहद कम है| इससे यह आपके फोन में भी ज्यादा स्पेस नहीं लेगी|

    यह भी पढ़ें:

    गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड तो नहीं कर रहे एप्स, 300 से अधिक कॉमन एप्स पर खतरा

    सिर्फ टेलिकॉम इंडस्ट्री ही नहीं, ये 5 एप्स भी आपको दे रही हैं फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग

    इन 5 एंड्रायड एप से अपने स्मार्टफोन को बनाये टीवी, फ्री में देखे अपने मनपसंद शो