Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड तो नहीं कर रहे एप्स, 300 से अधिक कॉमन एप्स पर खतरा

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 05 Jul 2017 09:00 AM (IST)

    गूगल प्ले स्टोर पर 300 से ज्यादा एप्स में एडवेयर से सम्बंधित परेशानियां रिपोर्ट की गई हैं| यह एप्स आपके स्मार्टफोन में फ्रॉड एड क्लिक को बढ़ावा देता है

    Hero Image
    गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड तो नहीं कर रहे एप्स, 300 से अधिक कॉमन एप्स पर खतरा

    नई दिल्ली (जेएनएन)| गूगल प्ले स्टोर पर 300 से ज्यादा एप्स में एडवेयर से सम्बंधित परेशानियां रिपोर्ट की गई हैं| यह एप्स आपके स्मार्टफोन में फ्रॉड एड क्लिक को बढ़ावा देता है जिससे फोन में गंभीर परेशानियां होने लगती हैं| इससे पहले Xavier नाम के मालवेयर ने गूगल प्ले स्टोर में 800 से अधिक एप्स को इन्फेक्टेड किया था| यह एप्स लगातार थर्ड पार्टीज से एड रिक्वेस्ट करते रहते हैं| और यह दावा करती है की यूजर ने उसे क्लिक किया है, जिससे एड इम्प्रैशन बने हैं और एड रेवेन्यू मिला है| हालांकि यूजर्स को इससे कोई वित्तीय घाटा नहीं होता है, लेकिन इस तरह की एप्स से एडवेयर बैटरी और सेलुलर डाटा को बहुत तेजी से खत्म करता है| इससे फोन की परफॉरमेंस तो धीमी होती ही है, साथ ही फोन गंभीर रूप से हैंग भी होने लगता है| तो इससे आपकी डिवाइस धीरे-धीरे खराब हो सकती है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बारे में अगर बात की जाए की ऐसी कितनी एप्स मौजूद हैं, तो इनकी संख्या 300 से अधिक है| गूगल प्ले स्टोर पर एडवेयर से प्रभावित 300 से अधिक एप्स हैं, जिन्हें 4 मिलियन से 14 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है| इनमें से कुछ एप्स का उदाहरण हैं: वॉलपेपर्स, कस्टम फॉन्ट, आइकॉन पैक्स या यूटिलिटी एप्स आदि|

    जानें किस एप्‍लीकेशंस को है ज्‍यादा खतरा

    इस मालवेयर से संक्रमित होने वाले एप्लिकेशंस में यूटिलिटी एप से लेकर फोटो एप, वॉलपेपर एप और रिंगटोन चेंजर एप तक शामिल हैं। इस प्रकार के खतरों से यूजर्स को बचने के लिए मोबाइल डाटा सेफ्टी फीचर्स का उपयोग करना चाहिए।

    क्‍या है बचाव का तरीका

    खतरनाक मालवेयर से बचने के कुछ आसान तरीके हैं। अगर आप इस वायरस से फोन को बचाना चाहते हैं, तो किसी अज्ञात सोर्स से प्राप्त एप्लिकेशन को डाउनलोड या इंस्टाल न करें। गूगल प्ले स्टोर से भी एप्‍स इंस्‍टॉल करते समय सावधान रहें।

    हम आपको अपने पर्सनल डाटा को सुरक्षित रखने के लिए राय देंगे की :

    1. अपने एंड्रायड या ओएस फोन को अपडेट रखें|

    2. इसे साथ ही अपने फोन में एंटीवायरस एप का इस्तेमाल करें|

    3. किसी भी एप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू भी पढ़ लें|

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन पर आ गए हैं स्क्रैच तो इन तरीकों से घर बैठे करें ठीक

    हैकर्स आपका दिमाग पढ़कर भी हैक कर सकते हैं पासवर्ड और पिन, जानें कैसे

    इंटरनेट पर ये 5 चीजें खोजती हैं लड़कियां, जानें इनके बारे में