स्मार्टफोन पर आ गए हैं स्क्रैच तो इन तरीकों से घर बैठे करें ठीक
इस पोस्ट में हम आपको स्मार्टफोन स्क्रीन पर आए स्क्रैच को ठीक करने का तरीका बताएंगे
नई दिल्ली (जेएनएन)। मोबाइल फोन्स हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। यूजर्स स्मार्टफोन के जरिए कॉलिंग, मैसेजिंग, ब्राउजिंग समेत कई काम कर सकते हैं। वहीं, कई लोगों के लिए स्मार्टफोन स्टेट्स सिंबल भी बन चुका है। लेकिन कभी-कभी स्मार्टफोन पर स्क्रैच आ जाते हैं जो सही कराने के लिए यूजर्स या तो स्क्रीन बदलवा लेते हैं या फिर टैंपर्ड ग्लास चेंज करवाते हैं। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिससे स्मार्टफोन पर आए स्क्रैच को आप घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं।
टूथपेस्ट:
स्मार्टफोन पर आए स्क्रैच को ठीक करने के लिए टूथपेस्ट सबसे बेहतर माध्यम माना जाता है। कॉटन पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर हल्के हाथ से स्क्रीन पर लगाएं। स्क्रैच धीरे धीरे कम हो जाएंगे और डिस्प्ले साफ नजर आएगा।
कूकिंग ऑयल:
कूकिंग ऑयल सिर्फ खाना बनाने के लिए ही नहीं बल्कि स्क्रीन के स्क्रैच को ठीक करने के लिए भी काम आता है। कूकिंग ऑयल को कॉटन कपड़े पर लगाकर हल्के हाथ से स्मार्टफोन पर लगे स्क्रैच पर रब करें। इससे स्क्रैच कम हो जाएंगे।
पेट्रोलिमय जैली:
पेट्रोलिमय जैली भी स्मार्टफोन स्क्रीन पर आए स्क्रैच को ठीक करने का एक तरीका है। इसे भी उपरोक्त तरीकों की ही तरह कॉटन कपड़े पर लगाकर हल्के हाथ से रब करें।
बेकिंग सोडा:
बेकिंग सोडा और गर्म पानी से एक पेस्ट बनाएं। अब इसे एक साफ कपड़े की मदद से स्क्रीन के स्क्रैच पर लगाएं। इससे आपको स्क्रीन पर फर्क दिखाई देगा।
Turtle Wax:
अगर आपके फोन के बैक साइड स्क्रैच आ गए हैं तो Turtle Wax, 3M Scratch जैसी क्रिम्स की मदद से इन स्क्रैच को हल्का किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये तरीका ग्लॉसी बैक कवर के लिए काम करेगा। इसके साथ ही अगर आपके पास मेटैलिक फ्रेम या बैक कवर वाला मोबाइल है तो आप सैंडपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं। सैंडपेपर को हल्के हाथ से बैक कवर पर घिसने से स्क्रैच ठीक हो जाएंगे। ध्यान रहे कि सैंडपेपर का इस्तेमाल ग्लॉसी बैक कवर और मेन स्क्रीन पर न करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।