हमेशा सेफ रहेगा आपका एंड्रॉयड स्मार्टफोन, कीजिए इन एंटीवायरस एप्स का इस्तेमाल
अपने स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने के लिए एंटीवायरस एप्स का इस्तेमाल करे जो आपके फोन के जरुरी डाटा का सेव रखते हैं
नई दिल्ली (जेएनएन)। हाल ही में आई एक रिपोर्ट बताती है कि एंड्रायड डिवाइस पर मैलवेयर अटैक का खतरा सबसे ज्यादा रहता है। ऑनलाइन कई ऐसे एप्स मौजूद हैं जिनमें मैलवेयर छुपे हुए होते हैं और जाने अनजाने हम इन्हें अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन सर्फिंग के दौरान हैकर्स की नजर आपकी निजी जानकारी पर रहती है। ऐसे में एंटीवायरस सुरक्षा के मद्देनजर काफी अहम हो जाता है। हम आपको ऐसे 5 एंटीवायरस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके स्मार्टफोन को हैकर्स और वायरस के हमलों से सुरक्षित रखेंगे।
AVL
एवीएल मोबाइल डिवाइस के लिए सबसे सुरक्षित एंटीवायरस एप माना गया है। इस एप में न केवल एक एंटीवायरस डेटाबेस शामिल है, बल्कि एक स्कैनर भी दिया गया है। इसमें मौजूद स्कैनर किसी भी प्रकार की एक्जीक्यूटेबल योग्य फाइल का पता लगाने में सक्षम है।
Avast Anti-Virus
यह एंटीवायरस आपके ईमेल, फोन कॉल, वेब ब्राउजर और इनकमिंग मैसेज को स्कैन करता है और आपके फोन को सुरक्षित रखता है। इसके अलावा, यह आपके हाई CPU इस्तेमाल करने वाले एप्स को बंद करके आपके फोन के चार्जिंग समय को बूस्ट भी करता है। इस एंटीवायरस में जंक क्लीन का भी ऑप्शन दिया गया है जो बेकार के कैश को डिलीट करके डिवाइस की मैमोरी को भी बढ़ाता है। इसमें एक पासवर्ड मैनेजर फीचर मौजूद है जो आपके डिवाइस में सेव रखे पासवर्ड को हैकर्स से सुरक्षित रखता है।
McAfee
यह काफी लोकप्रिय एंटी-वायरस है। यह एंटी-वायरस आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ-साथ कंप्यूटर पर भी काम करता है। इस एप में एक खास फीचर को शामिल किया गया है जो कि आपके खोए हुए फोन को ट्रैक कर सकता है। इसके अलावा, यह एप आपके फोन को चोरी करने वाले इंसान की फोटो भी क्लिक कर लेती है। इस एप की मदद से आप असुरक्षित वेबसाइट्स को ब्लॉक कर सकते हैं।
Kaspersky Internet Security
कैस्पर्स्की मोबाइल एंटीवायरस भी एक अच्छी सिक्योरिटी एप है जो आपके एंड्रायड और टैबलेट को वायरस, स्पाइवेयर और ट्रोजन्स से सुरक्षित रखती है। इस एप के जरिए आप अपने डिवाइस के निजी और प्राइवेसी डाटा जैसे कॉल, SMS और कॉन्टैक्ट को सुरक्षित रख सकते हैं। यह सिक्योरिटी एप बेकार के एप्स और SMS को भी ब्लॉक कर देती है।
Sophos
सोफोस एंटीवायरस में आपको एंटी-वायरस और एंटी-मैलवेयर सुरक्षा के साथ ब्राउजर टूल्स जैसे कि एंटी-फिशिंग और कंटेंट कंट्रोल की सुरक्षा भी मिलती है। इस सॉफ्टवेयर की खास बात है कि यह वायरस डिटेक्ट करने में काफी बेहतर काम करता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।