आपके स्मार्टफोन में है 2015 के ये 3 यूजफुल एंड्रायड एप्स
कुछ ऐसे एप्स भी है जो आपके लिए बहुत उपयोगी है। इनका आपके मोबाइल में होना फायदेमंद है। चलिए आज बताते हैं कि हमारे हिसाब से 2015 के यूजफुल एप्स कौनसे हैं

आपके मोबाइल में बहुत से एप्स होंगे लेकिन इनके साथ ही कुछ ऐसे एप्स भी है जो आपके लिए बहुत उपयोगी है। इनका आपके मोबाइल में होना फायदेमंद है। चलिए आज बताते हैं कि हमारे हिसाब से 2015 के यूजफुल एप्स कौनसे हैं:
पढ़े: बस एक टेक्स्ट और किसी को भी भेजें पैसा
 1.Total commander 
 इस एप की सहायता से आप फाइल अपने अनुसार एडिट, कॉपी,मूव और डिलीट कर सकते हैं। इसमें बिल्ट-इन-टेक्स्ट एडिटर उपलब्ध है और यह जिप फाइल्स को सपोर्ट करता है। यूएसबी ड्राइव, एफटीपी और लैन एक्सेस के लिए आप प्लगइन्स के साथ सपोर्ट जोड़ सकते हैं। यह एक एंड्रायड एप है, जिसमें सिंपल और दमदार इंटरफेस उपलब्ध है।
 2.drupe Contacts & Dialer
 यह एप आपके बाकी सभी एप्स को एक जगह जोड़ देता है और आप आसानी से अपने तीन या चार जितने भी एप है, उन्हें drupe के द्वारा इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एप डाउनलोड करें, फिर बस जिस कॉन्टैक्ट से बात करनी है उसे एप के आइकन पर स्वाइप कर दें, इससे कन्वर्सेशन शुरू हो जाएंगी। दरअसल, drupe सिर्फ एंड्रायड पर चलने वाला कॉन्टैक्ट ड्रिवन एप है। इन आइकन्स में व्हाट्स एप, फेसबुक मैसेंजर, स्काइप, टैंगो, ट्विटर, इंस्टाग्राम, वाइबर इत्यादि एप शामिल है। यह कॉन्टैक्ट्स या मैसेजिंग के लिए एक बेहतर एप है।
पढ़े: डोन्ट वरी! अब यूट्यूब पर आसानी से खोजें वायरल वीडियो
 3.Sunrise calendar 
 यह एप आपके गूगल कैलेंडर, वर्क कैलेंडर और सोशल मीडिया अकाउंट्स को एकसाथ जोड़कर एक कॉम्प्रहैंसिव शेड्यूल तैयार करता है। इसका इंटरफेस हल्का इंटरफेस और एंड्रायड विजिट देखने में बहुत अच्छा लगता है। यह एप एंड्रायड, आइओएस और विंडोज के लिए उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।