डोन्ट वरी! YouTube पर अब आसानी से खोजें वायरल वीडियो
YouTube ने नए "Trending" टैब के साथ इंटरनेट पर रोमांचक वीडियो खोजना आसान बना दिया है। इसे एंड्रायड और आइओएस डिवाइसेज के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। YouTubeने इसकी घोषणा अपने ऑफिशियल ब्लॉग पेज पर की

YouTube ने नए "Trending" टैब के साथ इंटरनेट पर रोमांचक वीडियो खोजना आसान बना दिया है। इसे कोई भी YouTubeके होमपेज पर देख सकेगा। इसे एंड्रायड और आइओएस डिवाइसेज के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है।
YouTubeने इसकी घोषणा अपने ऑफिशियल ब्लॉग पेज पर की।
पढ़े: इन 2 एप्स से बढ़ाएं अपने स्मार्टफोन की बैटरी लाइफ
यह टैब algorithm बेस्ड कॉमेंट्स, व्यूज और एक्सटर्नल रेफ्रेंसेज का इस्तेमाल करता है और YouTubeके होमपेज के अंदर उन्हें रिकमेंड करने की बजाय यह सभी चुने गए वीडियोज को एक स्थान पर इकट्ठा करता है।
 प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, टैब का कंटेंट आपकी लोकेशन पर निर्भर करता हुआ थोड़ा सा अलग तरह का होगा,लेकिन आपकी दिख रही हिस्ट्री के साथ कुछ नहीं किया जाएगा।
पढ़े: 2015 में Google Play Store पर टॉप पर रहे ये एप्स
 Trending का एंड्रायड वर्जन यूजर्स को खास कैटेगरीज सेलेक्ट करने की इजाजत देता है जैसे- म्युजिक, गेम और न्यूज, लेकिन यह फीचर अभी अन्य प्लेटफॉर्म्स के लिए उपलब्ध नहीं हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।