Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2015 में Google Play Store पर टॉप पर रहे ये एप्स

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2015 05:13 PM (IST)

    गूगल प्ले स्टोर ने साल 2015 के सबसे लोकप्रिय एप्स और गेम्स की लिस्ट रिलीज की है। चलिए डालते हैं इनपर एक नजर

    Hero Image

    2015 बस हमें अलविदा कहने को हैं। इसलिए सभी इस साल क्या कुछ नया हुआ, किसने क्या और कैसा किया जानना चाहते हैं। इसी बात की महत्ता समझते हुए गूगल प्ले स्टोर ने भी साल 2015 के सबसे लोकप्रिय एप्स और गेम की लिस्ट रिलीज की है। चलिए डालते हैं इनपर एक नजर:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: Zomato ने शुरू किया नया चैट फीचर

    Best Apps of 2015-

    1.कलरफाइ कलरिंग बुक फ्री
    2. ट्रूकॉलर
    3.गाना
    4.छोटा भीम
    5. कैंडी कैमरा

    पढ़े: इस एप से बने फोटो डायरेक्टर और बनाएं फोटो का क्रिएटिव

    Best Games 2015-
    1.टॉकिंग टॉम जेटस्कि
    2.एंग्री बर्ड-2
    3.मिलियन पैराडाइस
    4.स्टूपिड जॉम्बिजस 3
    5.छोटा भीम

    इतना ही नहीं गूगल प्ले स्टोर ने बेस्ट मूवी 2015 की भी लिस्ट जारी की है। इसमें टॉप सेलिंग ऑफ 2015 मूवी का खिताब फिल्म क्वीन को मिला है।