Zomato ने शुरू किया नया चैट फीचर
वृहत रूप से उपयोग किए जाने वाला रेस्टोरेंट फाइंडर एप Zomato ने Konotor के साथ पार्टनरशिप कर यूजर्स को नया चैट फीचर दिया है। जोमैटो ने नया इन-एप चैट टूल लांच किया है, जो कस्टमर सर्विस अधिकारियों के साथ कस्टमर्स को बात करने की अनुमति देगा।

नई दिल्ली। वृहत रूप से उपयोग किए जाने वाला रेस्टोरेंट फाइंडर एप Zomato ने Konotor के साथ पार्टनरशिप कर यूजर्स को नया चैट फीचर दिया है। जोमैटो ने नया इन-एप चैट टूल लांच किया है, जो कस्टमर सर्विस अधिकारियों के साथ कस्टमर्स को बात करने की अनुमति देगा।
Zomato अपने ऑर्डर एप के जरिए इन-एप चैटिंग फीचर का टेस्ट कर रहा था और अब इसे बीटा स्टेज में भेज दिया गया है और टूल को अपने मुख्य एप्लीकेशन के जरिए एक्सेस के काबिल बना दिया है। भारत व अरब में रहने वाले लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।
ऑर्डर को ट्रैक या कैंसिल करने जैसे प्रश्नों को आसानी से डाला जा सकता है। यूजर्स इसका पता भी लगा सकते हैं कि रिफंड कब मिलेगा साथ ही प्रमोशंस के बारे में उन्हें सूचित किया जाएगा।
भारतीय एप Zomato ने हाल ही में अपने iOS एप का 9.0 वर्जन रिलीज किया है। इस अपडेट से कई बदलाव आए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।