Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato ने शुरू किया नया चैट फीचर

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 12 Dec 2015 04:10 PM (IST)

    वृहत रूप से उपयोग किए जाने वाला रेस्‍टोरेंट फाइंडर एप Zomato ने Konotor के साथ पार्टनरशिप कर यूजर्स को नया चैट फीचर दिया है। जोमैटो ने नया इन-एप चैट टूल लांच किया है, जो कस्‍टमर सर्विस अधिकारियों के साथ कस्‍टमर्स को बात करने की अनुमति देगा।

    Hero Image

    नई दिल्ली। वृहत रूप से उपयोग किए जाने वाला रेस्टोरेंट फाइंडर एप Zomato ने Konotor के साथ पार्टनरशिप कर यूजर्स को नया चैट फीचर दिया है। जोमैटो ने नया इन-एप चैट टूल लांच किया है, जो कस्टमर सर्विस अधिकारियों के साथ कस्टमर्स को बात करने की अनुमति देगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Zomato अपने ऑर्डर एप के जरिए इन-एप चैटिंग फीचर का टेस्ट कर रहा था और अब इसे बीटा स्टेज में भेज दिया गया है और टूल को अपने मुख्य एप्लीकेशन के जरिए एक्सेस के काबिल बना दिया है। भारत व अरब में रहने वाले लोग इसका उपयोग कर सकते हैं।

    ऑर्डर को ट्रैक या कैंसिल करने जैसे प्रश्नों को आसानी से डाला जा सकता है। यूजर्स इसका पता भी लगा सकते हैं कि रिफंड कब मिलेगा साथ ही प्रमोशंस के बारे में उन्हें सूचित किया जाएगा।

    भारतीय एप Zomato ने हाल ही में अपने iOS एप का 9.0 वर्जन रिलीज किया है। इस अपडेट से कई बदलाव आए हैं।