Alert! एप में आने वाले विज्ञापन आपके और आपके स्मार्टफोन के लिए है खतरे की घंटी
आपने कई बार अपने फोन में अलग-अलग एप में विज्ञापनों को देखा होगा| पर आपको शायद ही इस बात का इल्म न हो की आपके फोन में आनेवाले विज्ञापनों से लाखों स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की निजी सूचनाओं और आंकड़ों के चोरी होने का खतरा है
आपने कई बार अपने फोन में अलग-अलग एप में विज्ञापनों को देखा होगा| पर आपको शायद ही इस बात का इल्म न हो की आपके फोन में आनेवाले विज्ञापनों से लाखों स्मार्टफोन उपयोगकर्ताओं की निजी सूचनाओं और आंकड़ों के चोरी होने का खतरा है। खासतौर से विज्ञापन देनेवाले नेटवर्क और एप निर्माताओं की तरफ से सबसे ज्यादा खतरा है। यह जानकारी एक नए अध्ययन से सामने आई है। इस अध्ययन के मुताबिक यह केवल डाउनलोड की जाने वाली ईपीएस में ही नहीं बल्कि इन-बिल्ट एप्स से भी हो सकता है|
पढ़ें, फ्रीडम 251 की तरह झूठे दावे नहीं, यह स्मार्टफोन है सस्ते और काम के भी
इस अध्य्यन में देखा गया कि 92 फीसदी उपयोगकर्ताओं के स्मार्टफोन पर 73 फीसदी विज्ञापन उनके प्रोफाइल के हिसाब से शत-प्रतिशत सही होते थे। इतना ही नहीं शोधकर्ताओं ने अध्ययन के दौरान यह पाया कि एप निर्माता द्वारा यूजर के लिंग, वैवाहिक स्थिति, आयु वर्ग, आय, राजनीतिक झुकाव, वैवाहिक स्थिति का भी सही अनुमान लगाया जा सकता है। शोधकर्ताओं के अनुसार "मुफ्त स्मार्टफोन एप मुफ्त नहीं होते। ये दरअसल दुर्भावनापूर्ण एप होते हैं, जिसका इस्तेमाल यूजर के बारे में जानकारी जुटाने के लिए किया जाता है। ऐसी एप्स यूजर की निजता के लिए एक बड़ा खतरा है|
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।