Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये 5 एप्स आपके स्मार्टफोन को बना देंगी पूरी तरह से सुरक्षित, नहीं कर पाएगा कोई डाटा हैक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Thu, 16 Feb 2017 12:04 PM (IST)

    गूगल प्ले स्टोर में कुछ ऐसी एप्स हैं, जिनके जरिए फोन के डाटा को सुरक्षित किया जा सकता है

    ये 5 एप्स आपके स्मार्टफोन को बना देंगी पूरी तरह से सुरक्षित, नहीं कर पाएगा कोई डाटा हैक

    नई दिल्ली। स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। चाहें वो कॉलिंग हो या मैसेजिंग लगभग सभी काम हम फोन से कर पाते हैं। हम सभी अपने स्मार्टफोन में अपनी सभी प्राइवेट फोटोज, डॉक्यूमेंट्स और म्यूजिक कलेक्शन समेत कई अहम चीजें सेव रखते हैं। ऐसे में जरूरी है कि स्मार्टफोन को सुरक्षित बनाया जाए। अब ये तो हम सभी जानते हैं कि हैकर्स की नजर हमेशा से ही यूजर्स की प्राइवेसी पर रहती है। हैकर्स यूजर की हर जानकारी को हैक करना चाहते हैं। लेकिन आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर में कुछ ऐसी एप्स हैं, जिनके जरिए फोन के डाटा को सुरक्षित किया जा सकता है। आज हम आपको कुछ ऐसी एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Signal Private Messenger: यह एप आईओएस और एंड्रायड पर उपलब्ध हैं। इस एप के जरिए यूजर आईएम के ग्रुप चैट्स, वीओआईपी फोन कॉल्स जैसे सभी फीचर्स को सिक्योर कर सकते हैं। साथ ही इसमें एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन भी दिया गया है, जिससे एप बनाने वाले लोग भी आपका मैसेज नहीं पढ़ पाएंगे।

    LastPass: यह एप आईओएस और एंड्रायड पर उपलब्ध हैं। यह एप आपके पासवर्ड, शॉपिंग प्रोफाइल, सेंसिटिव पर्सनल डाटा और दूसरी चीजों को सिक्योर रखने में मदद करता है। इससे हैकर्स आपकी पर्सनल जानकारी को हैक नहीं कर पाते हैं।

    Opera Free VPN: यह एप भी आईओएस और एंड्रायड पर उपलब्ध हैं। अगर आप अपने फोन के ब्राउजर और कुछ स्पेसिफिक एप्स को सिक्योर करना चाहते हैं, तो आपको वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) की जरूरत होगी। ये एप भी आपके फोन को हैकर्स से दूर रखेगी। आपको बता दें कि यह एप न केवल ऑनलाइन सेफ रहने में मदद करता है, बल्कि इसके जरिए ऐड ट्रैकर को भी ब्लॉक किया जा सकता है।

    CCleaner: यह एप केवल एंड्रायड पर ही काम करती है। यह एक क्लीनिंग एप है। यह एप न केवल आपके स्मार्टफोन को प्रोटेक्ट कर सेफ बनाती है, बल्कि यह आपको कैश्ड फाइल, ब्राउजिंग हिस्ट्री, और डाउनलोड फाइल को भी क्लीन रखने में मदद करती है।

    Onion browser: यह एप केवल आईओएस पर काम करती है। फोन में अगर यूजर्स इस ब्राउजर को इस्तेमाल करेंगे तो उन्हें सिक्योरिटी के लिए एक्स्ट्रा फीचर्स दिए जाएंगे। आपको बता दें कि इस एप को ट्रैक करना काफी मुश्किल है।

    यह भी पढ़े,

    यूजर्स के फायदे के लिए याहू ने मोबाइल एप में किए बदलाव, अब पता लगाएं किसी का भी नंबर

    ये टॉप 4 स्मार्टफोन एप्स आपकी पुरानी फोटोज को बना देंगी डिजिटल, जानें इनमें क्या है खास

    रिलायंस जिओ ने दिया यूजर्स को एक और तोहफा, बिना डाटा के करें मूवी डाउनलोड