Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2000 के नोट में PM मोदी की स्पीच का वीडियो, नोट नहीं इस एप का है कमाल, देखें

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 21 Nov 2016 10:57 AM (IST)

    सोशल मीडिया पर 2000 और 500 रुपये के नए नोट में पीएम मोदी की स्पीच के वीडियो की बातें तेजी से वायरल हो रही हैं

    नई दिल्ली| सोशल मीडिया पर 2000 और 500 रुपये के नए नोट में पीएम मोदी की स्पीच के वीडियो की बातें तेजी से वायरल हो रही हैं। दावा यह किया जा रहा है की नए नोट को स्मार्टफोन से स्कैन करने पर पीएम की वह स्पीच सुनी जा सकती है जो उन्होंने ब्लैक मनी और करप्शन को लेकर दी थी। ऐसा कहा जा रहा है की नए नोट पर कैमरा ले जाते ही वीडियो शुरू हो जाती है| पर असलियत यह है की, ये कारीगरी नोट की नहीं बल्कि एप की है|

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आप कैसे करें इसकी पड़ताल?

    1- इस दावे की पड़ताल आप 500 और 2000 के नए नोट व अपने स्मार्टफोन में एक एप के जरिए कर सकते हैं।

    2- इसके लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर Modi Keynote नाम का एक एप डाउनलोड करना होगा, जो एंड्रायड फोन के प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

    3- एप डाउनलोड करने के बाद एक क्लिक सीधे मोबाइल के कैमरे को ऑन कर देगा। इसके बाद 2000 या 500 के नए नोट के ऊपर स्मार्टफोन का कैमरा लेकर जाए। नोट के ऊपर कैमरा ले जाते ही वीडियो शुरू हो जाएगी|

    4- हालांकि वीडियो नोट पर नहीं स्मार्टफोन पर नजर आती है, लेकिन इसके लिए स्मार्टफोन नए नोट के ठीक ऊपर या सामने होना जरुरी है।

    5- नोट से कैमरा हटाते ही वीडियो खुद-ब-खुद बंद हो जाती है। बता दें कि पुराने नोट पर यह वीडियो नहीं चलता है।कम्प्यूटर के जरिए भी कर सकते हैं चेक

    6- कम्प्यूटर पर एक नोट की फोटो के साथ स्कैन किया जाए, तब भी स्पीच वीडियो शुरू हो जाएगी।

    7- हालांकि, यह स्पष्ट करना जरूरी है कि नोट में वीडियो का कोई लिंक नहीं है। यह सिर्फ एप की तकनीक का कमाल है।