अब व्हाट्सएप यूजर्स UPI पेमेंट के जरिए कर सकेंगे पैसे ट्रांसफर, NPCI ने दी अनुमति
व्हाट्एप को यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर करने के लिए एनपीसीआई से अनुमति मिल गई है
नई दिल्ली (जेएनएन)। इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप के जरिए अब यूजर्स पैसे ट्रांसफर कर पाएंगे। व्हाट्सएप को नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया यानि NPCI की तरफ से पेमेंट और मनी ट्रांसफर के लिए यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानि UPI के इस्तेमाल की अनुमति मिल गई है। ऐसे में अब यूजर्स के लिए एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा। इस बात की पुष्टि NPCI के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ ए पी होता ने की है। आपको बता दें कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जब NPCI ने किसी एप को पेमेंट के लिए मल्टी बैंक पार्टनरशिप की अनुमति दी हो।
वहीं, अगर गूगल की बात की जाए तो अभी इसे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानि RBI से अनुमति नहीं मिली है। लेकिन माना जा रहा है कि जल्द ही गूगल को RBI की अनुमति मिल सकती है। NPCI के एमडी ए पी होता ने व्हाट्सएप में यह सेवा कब से लाइव की जाएगी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की है।
इसके साथ ही एनपीसीआई के सीईओ एपी होता ने बताया कि उबर कुछ ही हफ्तों में यूपीआई लॉन्च करेगा, जिसमें यह भीम एप (बीएचआईएम) के माध्यम से यूपीआई की पेशकश करेगा। उन्होंने कहा, “चूंकि अभी भी 60 फीसद कैब ड्राइवर अपने ग्राहकों से कैश में पेमेंट लेते हैं, ऐसे में यूपीआई पेमेंट ऐसे उबर ड्राइवर्स की मदद करेगा ताकि वो यूपीआई के इस्तेमाल से ऊबर को भुगतान कर सकें।” भारत में उबर के मुख्य प्रतिस्पर्धी के तौर पर ओला को देखा जाता है जो कि इसी साल अप्रैल महीने में ही यूपीआई को अपना चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।