Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये हैं WhatsApp के हाल में आए खास अपडेट्स, जानिए इनके बारे में

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Jul 2017 02:54 PM (IST)

    पिछले कुछ समय में व्हाट्सएप ने ये दामदार फीचर लॉन्च किए हैं जो यूजर्स को काफी पसंद आए हैं

    ये हैं WhatsApp के हाल में आए खास अपडेट्स, जानिए इनके बारे में

    नई दिल्ली (जेएनएन)। सोशल मैसेजिंग एप व्हाट्सएप में कई नए फीचर्स आ गए हैं। इनमें पिन चैट, टू स्टेम वेरिफिकेशन, एपल सीरी मैसेज जैसे फीचर्स खास हैं। व्हाट्सएप ने ये फीचर एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म दोनो ही ओएस पर उपलब्ध कराएं गए हैं। कुछ फीचर्स फिलहाल बीटा वर्जन में ही लॉन्च किए गए हैं। ऐसे में अगर आप भी व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तो ये फीचर्स आपके लिए खास हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिन चैट क्यों है खास?

    यह व्हाट्सएप का सबसे लेटेस्ट फीचर है। इसकी मदद से आप अधिकतम 3 चैट को फेसबुक की तरह पिन टू टॉप (सबसे ऊपर) रख सकते हैं। इस फीचर को ऑन करने के लिए अपडेटेड व्हाट्सएप में तीन चैट को सेलेक्ट करें और पिन कर दें। सेलेक्ट करने पर आपको ऊपर में पिन का आइकन दिखेगा। फिलहाल यह फीचर एंड्रायड के लिए है। इसे अनपिन करने के लिए लंबे समय तक पिन की गई चैट को दबाए रखें और फिर अनपिन बटन को टैप करें।

    टू स्टेप वेरिफिकेशन:

    यह सबसे खास सिक्योरिटी फीचर है। इस फीचर को सेटिंग में अकाउंट में जाकर ऑन कर सकते हैं। इस फीचर को यूज करने पर आपको 6 डिजिट का नंबर डालना होगा, जिसके बाद जब भी आप अपना स्मार्टफोन बदलेंगे और व्हाट्सएप एक्सेस करेंगे, तो आपको ये 6 डिजिट का नंबर डालना होगा। इसके लिए आपको ई-मेल आईडी भी देनी होगी।

    एप्पल सिरी पढ़कर सुनाएगा मैसेज:

    एप्पल का वॉयस असिस्टेंट सिरी अब आपको व्हाट्सएप के मैसेज को भी पढ़कर सुनाएगा। इसके फीचर के लिए आईओएस 10.3 और व्हाट्सएप का 2.17.20 वर्जन या इसके ऊपर का वर्जन होना जरूरी है।

    एल्बम एंड बंडलिंग:

    जानकारी के लिए बता दें एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर फीचर का नाम एल्बम है और आईओएस पर इसका नाम बंडलिंग है। यूजर व्हाट्सएप में एक से अधिक फोटोज और वीडियो रिसीव या सेंड करते हैं तो सभी फोटो और वीडियो एल्बम में बदल जाता है। यह एल्बम एक फोल्डर की तरह दिखाई देगा जो चैट के बीच में दिखाई देगा। एल्बम को टैप करते ही फोटोज और वीडियो फुल स्क्रीन में दिखने लगेंगे।

     

    शॉर्टकट रिप्लाई:

    इस फीचर के जरिये यूजर आसानी से रिप्लाई कर पाएंगे। इसके लिए रिप्लाई शॉर्टकट का विकल्प दिया गया है, जिसका इस्तेमाल कर यूजर सामने वाले यूजर आसानी से रिप्लाई कर सकेंगे। इसमें आप जिस भी मैसेज का रिप्लाई करना चाहते हैं उसपर राइट स्वाइप करने पर जवाब टाइप करने का ऑप्शन दिखाई देगा।

    वीडियो और वॉयस कॉल इनकमिंग:

    इस फीचर को फिलहाल बीटा वर्जन पर लॉन्च किया गया है। इसके तहत अबतक यूजर्स वीडियो और वॉयस कॉल को रिसीव करने के लिए स्वाइप राइट करते थे, लेकिन इस फीचर के बाद कॉल रिसीव करने के लिए यूजर्स को स्वाइप अप करना होगा।