अब गूगल ड्राइव में सेव करें व्हाट्सएप चैट
अब व्हाट्सएप एक अपडेट के साथ आया है जिससे यूजर अपने व्हाट्सएप चैट को गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं। एंड्रायड के लिए लेटेस्ट अपडेट लाने वाले व्हाट्सएप का वर्जन है 2.12.44। यह डाउनलोड एप के आफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
नई दिल्ली। अब व्हाट्सएप एक अपडेट के साथ आया है जिससे यूजर अपने व्हाट्सएप चैट को गूगल ड्राइव में सेव कर सकते हैं। एंड्रायड के लिए लेटेस्ट अपडेट लाने वाले व्हाट्सएप का वर्जन है 2.12.44। यह डाउनलोड एप के आफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।
इस नये अपडेट के साथ एक ऑप्शन उपलब्ध हुआ है- व्हाट्सएप के सेटिंग्स में जाकर गूगल ड्राइव में बैकअप रख लें। इसके लिए यूजर्स को अपने जीमेल अकाउंट को व्हाट्सएप अकाउंट से लिंक करना होगा।
हालांकि व्हाट्सएप के पास भी ऑफलाइन चैट के लिए बैकअप फीचर है, इस अपडेट के साथ यूजर का व्हाट्सएप चैट गूगल ड्राइव में उपलब्ध होगा।
इन दिनों आने वाले ज्यादातर अपडेट्स की तरह यह भी आइओएस और विंडोज फोन के लिए फिलहाल उपलब्ध नहीं है। अभी तो यह गूगल प्ले स्टोर में भी नहीं है।
व्हाट्सएप के सीइओ ने हाल ही में यह घोषणा की थी कि यह प्लेटफार्म 800 मिलियन प्रतिमाह एक्टिव यूजर्स के आंकड़े को बनाया हुआ है। साथ ही एंड्रायड वहाट्सएप यूजर्स के लिए मटीरियल डिजायन अपडेट भी आया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।