Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब ओला मनी के जरिए यात्री कर पाएंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज, लंबी लाइन का झंझट होगा खत्म

    ओला के मुताबिक, DMRC में पेमेंट ऑप्शन के तहत ओला मनी दिया गया है

    By Shilpa SrivastavaEdited By: Updated: Thu, 20 Apr 2017 10:08 AM (IST)
    अब ओला मनी के जरिए यात्री कर पाएंगे मेट्रो कार्ड रिचार्ज, लंबी लाइन का झंझट होगा खत्म

    नई दिल्ली (जेएनएन)। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानि DMRC ने कैब एग्रीगेटर ओला मनी से साझेदारी की है, जिसके तहत ग्राहक अपने ओला मनी से दिल्ली मेट्रो कार्ड रिचार्ज कर पाएंगे। ये रिचार्ज दिल्ली-एनसीआर ग्राहक ओला मनी एप के जरिए करा सकते हैं। ओला के मुताबिक, DMRC में पेमेंट ऑप्शन के तहत ओला मनी दिया गया है। DMRC के एग्जेक्यूटिव डायरेक्टर अनुज दयाल ने कहा, “हमने मेट्रो यात्रियों की यात्रा को सुखद करने के बनाने के लिए ओला मनी से साझेदारी की है। हमने पेमेंट ऑप्शन में ओला मनी को जोड़ दिया है। दिल्ली मेट्रो का यात्रियों को रोजाना किफायती और ईको-फ्रेंडली यात्रा विकल्प देने के बजाय उन्हें ऑनलाइन पेमेंट के विकल्प देकर प्रोत्साहित करना है”।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओला के वरिष्ठ डायरेक्टर आनंद सुब्रह्मण्यम ने कहा, “यह एकीकरण ओला मनी के जरिए मेट्रो कार्ड रिचार्ज कराने की प्रक्रिया को आसान बनाएगा। यात्री DMRC वेबसाइट या ओला मनी एप के जरिए रिचार्ज करा पाएंगे”।

    इससे पहले ओला ने अपने कनेक्टेड कार प्लेटफॉर्म Ola Play को हैदराबाद में लॉन्च करने की घोषणा की थी। कंपनी ने कहा था कि यह सर्विस जल्द ही दूसरे शहरों में भी लॉन्च की जाएगी। आपको बता दें कि यह सर्विस बेंगलुरु, मुंबई और दिल्ली में भी उपलब्ध है। ओला प्ले ने Apple Music, Sony LIV, AIB, Arre जैसे पार्टनर्स को यूजर्स को हाई-क्वालिटी इंटरैक्टिव अनुभव देने की अनुमति दी हुई है। ओला प्ले in-car और cloud technologies द्वारा संचालित है।

    Ola Play के वरिष्ठ निदेशक और प्रमुख अंकित जैन ने एक बयान में कहा, “हमारा मानना है कि यह वाहनों के भविष्य तथा चालकों और ग्राहकों दोनों के यात्रा अनुभव में इजाफा करेगा। ओला प्ले के साथ, हमने कुछ प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय सामग्री और प्रौद्योगिकी भागीदारों को जोड़ा है, ताकि यह एक ऐसा मंच बन सके, जो अत्यधिक इंटरैक्टिव, प्रासंगिक और बुद्धिमान हो, ताकि हमारे ग्राहकों को वास्तविक रूप में कनेक्टेड राइड शेयरिंग अनुभव हासिल हो सके”।

    यह भी पढ़ें:

    फेसबुक ने लॉन्च की वर्चुअल रिएल्टी एप Facebook spaces, जानें खासियतें

    Instagram लाया नया अपडेट, अब बिना इंटरनेट के भी कर सकेंगे यूज

    Whatsapp के बाद Hike लेकर आने वाला है पेमेंट वॉलेट