Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल एप से ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट

    By Atul GuptaEdited By:
    Updated: Mon, 15 Feb 2016 10:31 AM (IST)

    IIT के दो छात्रों ने ऐसा एप तैयार किया है जो आपको कन्फर्म टिकट पाने में मदद करेगा। इसकेसाथ ही यह एप अपने अनूठी प्रोग्रामिंग के चलते ट्रेनों में आरक्षित सीट पाने के वैकल्पिक रास्ते भी सुझाएगा।

    कोलकाता, जागरण ब्यूरो। आइआइटी खडग़पुर और एनआइटी जमशेदपुर के दो छात्रों ने एक ऐसा मोबाइल एप तैयार किया है, जो ट्रेनों का कंफर्म टिकट पाने में आपकी मदद करेगा। इसकेसाथ ही यह एप अपने अनूठी प्रोग्रामिंग के चलते ट्रेनों में आरक्षित सीट पाने के वैकल्पिक रास्ते भी सुझाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप को विकसित करने वालों में शामिल रुणाल जाजू ने बताया कि टिकट बुकिंग के लिहाज से स्टेशन स्तर पर कुछ निश्चित कोटा हैं। मसलन आप यदि स्टेशन 'ए' से टिकट बुक कर रहे हैं तो संभव है कि यह वेटिंग लिस्ट दिखा सकता है, लेकिन जब आप इसे किसी पिछले स्टेशन से बुक कराते हैं तो हो सकता है कि आपको कंफर्म टिकट मिल जाए।

    जाजू ने कहा कि अगर आप किसी ऐसे स्टेशन को खुद से खोजना चाहें तो यह मुश्किल होगा, लेकिन यह एप इसे स्वत: ढूंढ़ देता है। यह एप प्रस्थान स्टेशन से पहले या बाद के स्टेशनों के हिसाब से उपलब्ध टिकट खोज देता है और किसी कंफर्म टिकट से पूरा होने वाले अधिकतम मार्ग की जानकारी देता है। टिकट जुगाड़ नाम के इस एप का विकास आइआइटी खडग़पुर के दूसरे वर्ष के छात्र रुणाल जाजू और उनके चचेरे भाई शुभम बलदावा ने किया है।

    बलदावा एनआइटी जमशेदपुर के छात्र हैं। जाजू महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले हैं और औरंगाबाद से खडग़पुर के सफर में टिकट मिलने की कठिनाइयों ने उन्हें यह एप विकसित करने की प्रेरणा दी। जाजू ने बताया कि कुछ टिकट एजेंट बिना किसी एप की मदद से खुद से इस तरह की गणना कर सकते हैं और वे कंफर्म टिकट उपलब्ध कराते हैं, लेकिन इसके लिए वे अत्यधिक पैसा वसूलते हैं। मजे की बात यह है कि यह एप मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही यह सेवा प्रदान करने के लिए कोई शुल्क नहीं लेता।

    पढ़ें- विरोध के बीच मय्यड़ रेलवे ट्रैक से हटे जाट