Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिरदर्द से छुटकारा दिलाने आया नया एप

    By Edited By:
    Updated: Thu, 07 Aug 2014 04:31 PM (IST)

    सिरदर्द है.. तो अब दवा और डॉक्टर की जगह डाउनलोड करें नया एप। हां, वैज्ञानिकों ने नया एप विकसित किया है जो अब आपको सिरदर्द से छुटकारा दिलाएगा। यह एप दर्द की नियमितता व गंभीरता को देख पीड़ित के इलाज की नयी राह बताएगा।

    Hero Image

    मेलबर्न। सिरदर्द है.. तो अब दवा और डॉक्टर की जगह डाउनलोड करें नया एप। हां, वैज्ञानिकों ने नया एप विकसित किया है जो अब आपको सिरदर्द से छुटकारा दिलाएगा। यह एप दर्द की नियमितता व गंभीरता को देख पीड़ित के इलाज की नयी राह बताएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑस्ट्रेलिया के ग्रिफिथ हेल्थ इंस्टीट्यूट के प्रोफेसर पॉल मार्टिन ने अपने शोध अध्ययन में इस एप का प्रयोग किया। इस नये एप का नाम 'लर्निग टू कोप विद ट्रिगर्स (एलसीटी)' है जो गंभीर सिरदर्द का इलाज आसान कर देगा। टीम ने 'वेक्सपर्ट टेक्नॉलॉजी' के साथ मिलकर एक 'इलेक्ट्रॉनिक हेडेक डायरी' विकसित किया है जो प्रतिदिन होने वाले सिरदर्द को रिकार्ड करेगा।

    कोग्निटिव बिहेवियोरल थेरेपी और एलसीटी के संयोग से टीम किसी व्यक्ति में होने वाले सिरदर्द के कारण का पता लगाकर उसके प्रति सहने की क्षमता को विकसित करेगा।

    एप के द्वारा रिकार्ड होने वाली सूचनाओं को डाटा फाइल्स में डाउनलोड किया जा सकता है इससे समय की बचत होती है। यह टेक्नॉलॉजी टीम को सिरदर्द के रेटिंग से अवगत कराएगी।

    यह नया एप सभी स्मार्टफोन प्लेटफार्म व कंप्यूटर पर उपयोग किया जा सकता है। मार्टिन ने कहा,'वर्तमान में इसका उपयोग करने वाले यूजर्स का कहना है कि यह एप यूजर फ्रेंडली है और उपयोग करने में काफी सुविधाजनक भी।'

    पढ़ें: एप देगा बेबी केयर टिप्स

    पढ़ें: फ्रेंड्स को करें फ्री एसएमएस