आया नया एप, बताएगा क्यों रो रहा आपका नवजात
बच्चे के रोने का मतलब निकालना काफी मुश्किलों वाला होता है, उसमें भी अगर नवजात है तब तो शायद ही यहां तक कि उनकी मांओं के सामने भी झुंझलाने वाली स्थिति होती है, पर अब इस स्थिति से उबारने के लिए एक नया एप आ गया है।

नयी नयी मां को समझने में काफी दिक्कत होती हैं कि बच्चा आखिर रो क्यों रहा है, पर इनके लिए अब एक नया एप आ गया है जो इनकी मदद करने का दावा कर रहा है। शोधकर्ताओं की एक टीम ने स्मार्टफोन एप विकसित किया है जो यह बताएगा कि आपका बच्चा क्यों रो रहा है।
नवजात शिशु के रोने की आवाज के लिए ट्रांसलेटर एप को नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल यूनलिन में विकसित किया गया है, इसका दावा है कि यह यह चार विभिन्न रोने की आवाजों को रिकार्ड कर इनमें अंतर पहचान सकता है और बड़े डाटाबेस में इनकी तुलना भी कर सकता है।
एप को विकसित करने के लिए शोधकर्ताओं ने 100 नवजात शिशुओं की 200,000 रोने की आवाजों का अध्ययन किया।
जब बच्चा रोए, यूजर्स को 10 सेकेंड के लिए रिकार्डिंग बटन पुश करना होगा और क्लाउड ड्राइव पर आवाज को अपलोड करना होगा।
फर्क की प्रक्रिया के बाद, एप मात्र 15 सकेंड में आवाज का विश्लेषण कर लेता है और यूजर के मोबाइल फोन पर परिणाम भेज देता है।
टीम के एक सदस्य चांग चुआन यु ने बताया, ‘नवजात शिशु के रोने की आवाज को ट्रांसलेटर चार विभिन्न स्टेटस में बांटता है जिसमें भूख, डायपर गीला होना, नींद और दर्द शामिल होता है।‘
उन्होंने आगे बताया, ‘यूजर्स से मिले फीडबैक के अनुसार एप की सटीकता 92 प्रतिशत सही पायी गयी जो दो हफ्ते के शिशुओं के लिए था।‘
ठप हो गया व्हाट्सएप सर्विस, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की शिकायत
बड़े होते बच्चों के लिए यह एप काम नहीं कर सकता है, शोधकर्ताओं के अनुसार 6 माह तक की उम्र वाले शिशुओं के लिए यह एप सटीक है।
यह एप एपल के एप स्टोर व गूगल प्ले में मौजूद है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।