Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आया नया एप, बताएगा क्‍यों रो रहा आपका नवजात

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Sat, 02 Jan 2016 05:19 PM (IST)

    बच्‍चे के रोने का मतलब निकालना काफी मुश्‍किलों वाला होता है, उसमें भी अगर नवजात है तब तो शायद ही यहां तक कि उनकी मांओं के सामने भी झुंझलाने वाली स्‍थिति होती है, पर अब इस स्‍थिति से उबारने के लिए एक नया एप आ गया है।

    Hero Image

    नयी नयी मां को समझने में काफी दिक्कत होती हैं कि बच्चा आखिर रो क्यों रहा है, पर इनके लिए अब एक नया एप आ गया है जो इनकी मदद करने का दावा कर रहा है। शोधकर्ताओं की एक टीम ने स्मार्टफोन एप विकसित किया है जो यह बताएगा कि आपका बच्चा क्यों रो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नवजात शिशु के रोने की आवाज के लिए ट्रांसलेटर एप को नेशनल ताइवान यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल यूनलिन में विकसित किया गया है, इसका दावा है कि यह यह चार विभिन्न रोने की आवाजों को रिकार्ड कर इनमें अंतर पहचान सकता है और बड़े डाटाबेस में इनकी तुलना भी कर सकता है।

    एप को विकसित करने के लिए शोधकर्ताओं ने 100 नवजात शिशुओं की 200,000 रोने की आवाजों का अध्ययन किया।

    जब बच्चा रोए, यूजर्स को 10 सेकेंड के लिए रिकार्डिंग बटन पुश करना होगा और क्लाउड ड्राइव पर आवाज को अपलोड करना होगा।

    फर्क की प्रक्रिया के बाद, एप मात्र 15 सकेंड में आवाज का विश्लेषण कर लेता है और यूजर के मोबाइल फोन पर परिणाम भेज देता है।

    टीम के एक सदस्य चांग चुआन यु ने बताया, ‘नवजात शिशु के रोने की आवाज को ट्रांसलेटर चार विभिन्न स्टेटस में बांटता है जिसमें भूख, डायपर गीला होना, नींद और दर्द शामिल होता है।‘

    उन्होंने आगे बताया, ‘यूजर्स से मिले फीडबैक के अनुसार एप की सटीकता 92 प्रतिशत सही पायी गयी जो दो हफ्ते के शिशुओं के लिए था।‘

    ठप हो गया व्हाट्सएप सर्विस, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की शिकायत

    बड़े होते बच्चों के लिए यह एप काम नहीं कर सकता है, शोधकर्ताओं के अनुसार 6 माह तक की उम्र वाले शिशुओं के लिए यह एप सटीक है।

    यह एप एपल के एप स्टोर व गूगल प्ले में मौजूद है।