Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठप हो गया व्‍हाट्सएप सर्विस, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की शिकायत

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Fri, 01 Jan 2016 04:41 PM (IST)

    नववर्ष की पूर्व संध्या पर व्हाट्सएप के जरिए मैसेज की आवाजाही थम गयी और इस सर्विस के ठप हो जाने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म पर किया।

    Hero Image

    नववर्ष की पूर्व संध्या पर व्हाट्सएप के ठप हो जाने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया। कुछ घंटों बाद कंपनी ने इसे ठीक कर दिया। यह शिकायत एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने कहा, व्हाट्सएप को एक्सेस करने में अभी भी कुछ यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट व मोबाइल सर्विस का रियल टाइम ओवरव्यू देने वाले एक वेबसाइट ‘DownDetector’ के अनुसार, मुख्य रूप से यह दिक्कत ब्रिटेन व पश्चिमी यूरोप में केंद्रित थी।

    हालांकि व्हाट्सएप ने इस संबंध में किसी तरह का विवरण नहीं दिया है जो नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 4.30 बजे शाम से शुरू हुआ था। भारतीय समयानुसार गुरुवार रात 10 बजे इस बात का अहसास हुआ।

    सुकून की है तलाश तो व्हाट्सएप पर बन जाएं मिस्टर इंडिया...