ठप हो गया व्हाट्सएप सर्विस, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने की शिकायत
नववर्ष की पूर्व संध्या पर व्हाट्सएप के जरिए मैसेज की आवाजाही थम गयी और इस सर्विस के ठप हो जाने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया।

नववर्ष की पूर्व संध्या पर व्हाट्सएप के ठप हो जाने से यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा। यूजर्स ने इस बात की शिकायत सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया। कुछ घंटों बाद कंपनी ने इसे ठीक कर दिया। यह शिकायत एंड्रॉयड और आईओएस प्लेटफॉर्म पर थी।
इंस्टैंट मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सएप ने कहा, व्हाट्सएप को एक्सेस करने में अभी भी कुछ यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इंटरनेट व मोबाइल सर्विस का रियल टाइम ओवरव्यू देने वाले एक वेबसाइट ‘DownDetector’ के अनुसार, मुख्य रूप से यह दिक्कत ब्रिटेन व पश्चिमी यूरोप में केंद्रित थी।
हालांकि व्हाट्सएप ने इस संबंध में किसी तरह का विवरण नहीं दिया है जो नव वर्ष की पूर्व संध्या पर 4.30 बजे शाम से शुरू हुआ था। भारतीय समयानुसार गुरुवार रात 10 बजे इस बात का अहसास हुआ।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।