Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार पूलिंग में मोबाइल एप करेगा मदद

    By Edited By:
    Updated: Thu, 05 Jun 2014 10:53 AM (IST)

    अगर आप फरीदाबाद से नोएडा जा रहे हैं और कार या बाइक पूल करना चाहते हैं तो एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से यह काम बेहद आसान हो सकता है। यह मोबाइल एप शहर के एक मेकैनिकल इंजीनियर भारत भूषण ने तैयार की है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह मार्केट में पेश होने जा रहा है।

    Hero Image

    फरीदाबाद। अगर आप फरीदाबाद से नोएडा जा रहे हैं और कार या बाइक पूल करना चाहते हैं तो एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से यह काम बेहद आसान हो सकता है। यह मोबाइल एप शहर के एक मेकैनिकल इंजीनियर भारत भूषण ने तैयार की है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यह मार्केट में पेश होने जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेक्टर-28 में रह रहे भारत भूषण ने पूना के महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलाजी से मेकैनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद शहर की कई कंपनियों में काम किया, लेकिन सड़कों पर गाड़ियों की आपाधापी और उससे पर्यावरण को हो रहे नुकसान से बचने के लिए दूसरे देशों में कार-पूलिंग की खबरें पढ़ कर उन्होंने इनोवेशन करने की ठानी। यह वर्ष 2000 की बात है, तब देश में नया-नया मोबाइल आया था, उन्होंने सोचा कि कार पूलिंग में मोबाइल किस तरह से काम आ सकते हैं, इस पर बहुत सोच-विचार के बाद वर्ष 2004 में मोबाइल फोन से कार पूलिंग के सिस्टम का पेटेंट करा लिया। इसके बाद जैसे ही टेक्नॉलॉजी विकसित होती गई, नये नये प्रायोग करते गए। वर्ष 2010 में उन्होंने मोबाइल एप्लीकेशन बनाने का काम शुरु किया और अब वह इसे पूरी तरह विकसित कर चुके हैं। भारत भूषण ने कहा कि उन्होंने इस एप्लीकेशन को महापूल का नाम दिया है। इसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के बाद यात्री या कार चालक के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसमें अपनी फोटो ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड या अन्य आइकार्ड की फोटो भी अपलोड करनी होगी। साथ ही, कम से कम 100 रुपये का रिचार्ज भी कराना होगा। इस तरह महापूल का सदस्य बनने के बाद आपके पास कार है और फरीदाबाद से नोएडा जा रहे हैं तो एप पर लोकेशन सेव करने से ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम के माध्यम से आपके रूट के पांच किलोमीटर के दायरे में उन लोगों का विवरण दिखने लगेगा, जो नोएडा जाना चाहते हैं। वहीं यदि आपके पास कार या बाइक नहीं है, फिर भी कार पूलिंग करना चाहते हैं तो यात्री के तौर पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद आप लोकेशन फीड करते हैं तो कार या बाइक की डिटेल एप्लीकेशन दिखने लगेगी।

    पढ़ें: गैलेक्सी डिवाइस के लिए ई-बुक्स एप

    पढ़ें: इंफोस्पेस की नई एप 'जू', जानिए खास बातें