Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस App से कर सकते हैं जिंदगीभर Free कॉलिंग, जानें कैसे

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Sun, 19 Feb 2017 05:00 PM (IST)

    हम आपको एक ऐसी एप के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से लाइफटाइम फ्री कॉलिंग की जा सकती है

    इस App से कर सकते हैं जिंदगीभर Free कॉलिंग, जानें कैसे

    नई दिल्ली। फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग को लेकर टेलिकॉम कंपनियां कई प्लान लॉन्च कर रही हैं। कई यूजर्स इन प्लान्स से खुश हैं, तो कई इस बात को लेकर परेशान हैं कि वो किस कंपनी की सिम इस्तेमाल करें, जिससे वो बेहतर प्लान यूज कर पाएं। इस परेशानी से निजात पाने के लिए हम आपके लिए एक जानकारी लाएं हैं। आपको बता दें कि एक एप ऐसी भी है, जिसकी मदद से लाइफटाइम फ्री कॉलिंग की जा सकती है। Bluetooth Walkie-Talkie एक फ्री एंड्रायड एप हैं। यूजर ब्लूटूथ की मदद से फ्री कॉल कर सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए ब्लूटूथ की एक फिक्स रेंज होती है। ये अधिकतम 100 मीटर के दायरे में काम करता है। ऐसे में जब आप किसी को इस एप के जरिए कॉल करें तो उसका आपके ब्लूटूथ की रेंज में होना जरुरी है। इसके साथ ही जिसे आप कॉल कर रहे हैं, उसके फोन में भी यह एप होना अनिवार्य है। यानि ये एप दोनों स्मार्टफोन्स को वॉकी-टॉकी में कन्वर्ट कर सकता है।

    1. सबसे पहले आपको Bluetooth Walkie-Talkie एप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर इंस्टॉल करनी है।

    2. एप को ओपन करें। यहां आपको वाइ-फाइ सर्च करने के लिए एक लोगो मिलेगा।

    3. जिस स्मार्टफोन पर आप कॉल करना चाहते हैं, उसके फोन में यह एप इंस्टॉल होनी चाहिए।

    4. अब दोनों फोन में ब्लूटूथ ओपन कर दोनों को कनेक्ट करें।

    5. इसके बाद एप में दिए गए वाइ-फाइ लोगो पर टैप करें।

    6. अब आपके सामने सेव ब्लूटूथ डिवाइस की पूरी लिस्ट आ जाएगी।

    7. अब जिसे कॉल करना चाहते हैं, उसके ब्लूटूथ पर क्लिक करें।

    8. जब दूसरे स्मार्टफोन पर रिंग जाने लगेगी, तो वहां YELLOW कलर आ जाएगा और जैसे ही कॉल रिसीव होगी यह GREEN कलर का हो जाएगा।

    9. यूजर की सुविधा के लिए यहां स्पीकर और म्यूट का बटन भी दिया जाएगा।

    यह भी पढ़े,

    Google Maps ने पेश किया नया फीचर, अपनी पसंदीदा जगहों को दोस्तों के साथ कर पाएंगे शेयर

    स्मार्टफोन में मौजूद अपनी पर्सनल फोटो वीडियो और फोल्डर को बिना किसी एप के इस तरह करें Hide

    अपने दोस्त के स्मार्टफोन की स्क्रीन देखें अपने फोन में, ये है TRICK