करियर एडवाइस अब भारत में भी, ऑनलाइन ढूढें अपना मेंटर
अगर आप भी सोचते हैं की बेहतर करियर और पढाई के लिए आपको किसी की सलाह की जरुरत है तो अब आपको इसके लिए कहीं जाना नहीं होगा
नई दिल्ली(जेएनएन)। माइक्रोसॉफ्ट अधिकृत प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफार्म लिंकडिन ने भारत में अपना करियर एडवाइस फीचर भारत में पेश किया है। इससे प्लेटफार्म पर मौजूद 45 मिलियन मेंबर्स को अपने देश में अनुभवी सलाहकारों से प्रोफेशनल मार्गदर्शन ढूंढने में सहायता मिलेगी। इस फीचर की शुरआत बेंगलुरु से होगी। इस फीचर को भारत में बढ़ते मेंटरशिप गैप को कम करने के लिए पेश किया गया है।
लिंकडिन के एक नए सर्वे के अनुसार 25 से 33 वर्ष की आयु के युवा प्रोफेशनल संकट से गुजर रहे हैं, जिससे करियर की सही दिशा को जान पाना मुश्किल हो रहा है। 70 प्रतिशत से अधिक प्रोफेशनल्स का कहना है की 20 से 30 वर्ष की आयु में करियर में आगे क्या करना है यह जानने के लिए वो किसी प्रोफेशनल की राय या मार्गदर्शन चाहते हैं, लेकिन उन्हें पता नहीं होता की इसके लिए किस से बात की जाए।
लिंकडिन इण्डिया के कंट्री मैनेजर और हेड ऑफ प्रोडक्ट ने बताया की- '' करियर एडवाइस फीचर के तहत यूजर्स नेटवर्क में मौजूद अनुभवी लोगों से किसी भी विषय पर मार्गदर्शन ले सकते हैं। आप अपनी अगली जॉब या करियर के अगले पड़ाव को लेकर उनसे बात कर सकते हैं।''
करियर एडवाइस कैसे करता है काम
करियर एडवाइस हब यूजर्स को अपनी लिंकडिन प्रोफाइल के डैशबोर्ड में दिखेगा। मेंबर्स यह बता पाएंगे की वो किस प्रकार की सलाह लेना या देना चाहते हैं। लिंकडिन के ग्लोबली 530 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। इस फीचर के तहत मेंबर्स की व्यग्तिगत लिस्ट दिखाई जाएगी, जो अनुभव और रूचि के अनुसार यूजर की जरुरत से मिलती हो। एक बार सही मैच मिलने पर मेंबर्स एक-दूसरे से लिंकडिन मैसेजिंग के जरिए बात कर के करियर सम्बंधित सलाह ले सकते हैं।
करियर एडवाइस भारत, यूएस, यूके और ऑस्ट्रेलिया के मेंबर्स के लिए डेस्कटॉप और मोबाइल दोनों पर उपलब्ध हैं। आने वाले समय में यह ग्लोबली उपलब्ध हो जाएगा।
यह भी पढ़ें:
उपभोक्ता घर बैठे मोबाइल नंबर को जोड़ सकेंगे आधार से
जियो के फीचर फोन के लिए यह चाइनीज कंपनी बनाएगी चिप, जानिए
गूगल क्रोम को टक्कर देने फायरफॉक्स ने लॉन्च किया Quantum ब्राउजर, जानें खासियतें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।