Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लाइन लेकर आया 'सेल्फी' एप

    By Edited By:
    Updated: Sat, 16 Aug 2014 01:46 PM (IST)

    इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन 'लाइन' की निर्माता कंपनी 'नेवर' ने हाल ही में एक नई एप लांच की है। खासतौर पर आईओएस यूजर्स के लिए बनाई गई एप्लीकेशन 'बी612 (वर्जन 1.0.0)' की मदद से आप बेहतरीन 'सेल्फी' तस्वीरें खींच सकते हैं।

    Hero Image

    नई दिल्ली। इंस्टैंट मैसेजिंग एप्लीकेशन 'लाइन' की निर्माता कंपनी 'नेवर' ने हाल ही में एक नया एप लांच किया है। खासतौर पर आइओएस यूजर्स के लिए बनाई गए एप्लीकेशन 'बी612 (वर्जन 1.0.0)' की मदद से आप बेहतरीन 'सेल्फी' तस्वीरें खींच सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल आइओएस 7.0 वर्जन या इससे ज्यादा वर्जन वाले प्लेटफार्म के लिए 'बी 612 एप' को रिलीज किया गया है। भविष्य में यह एप एंड्रायड यूजर्स के लिए भी आएगी। कंपनी ने इस एप के बारे में बताते हुए कहा कि इस एप का नाम एक उपन्यास 'द लिटिल प्रिंस' में उल्लिखित एक ग्रह के नाम से लिया गया है।

    यह एप आपके आइफोन या आइपैड के फ्रंट कैमरे का इस्तेमाल करेगी। इसे चलाना बेहद आसान है, इस एप को खोलने के बाद फ्रंट कैमरा ऑन करना है। इसके बाद स्क्रीन पर कहीं भी 'टच' करते ही यह एप खुद ही एक बेहतरीन तस्वीर ले लेगी।

    एप द्वारा ली गई तस्वीर अपने आप 'सेव' नहीं होगी, बल्कि यूजर को एप पर दिखाई देने वाले 'सेव बटन' जो कि स्क्रीन की दांयीं तरफ नीचे की ओर कोने में है उसपर क्लिक करना होगा। इसके साथ ही खींची गई तस्वीर को एप के जरिये ही फेसबुक, ट्विटर व इंस्टाग्राम पर अपलोड करना भी काफी आसान है।

    कंपनी के अनुसार इस एप में कुल 43 फिल्टर्स लगे हैं जिसे यूजर्स एक स्वाइप से सेलेक्ट कर सकते हैं। एप में सॉफ्ट फोकस विशेषता भी मौजूद है जिसके जरिये आप तस्वीरों को खूबसूरत तरीके से उभार सकते हैं।

    इसके अलावा इस बेहतरीन एप के कोलाज फीचर की मदद से यूजर आसानी से अपने तस्वीरों से 'कोलाज' भी बना सकते हैं।

    पढ़ें: इन एप्स से करें फ्री इंटरनेशनल कॉल

    पढ़ें: एप्स के साथ आजादी का अहसास