Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब मल्‍टीपल अकाउंट को सपोर्ट करेगा इंस्टाग्राम

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2016 09:44 AM (IST)

    इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए एक अच्‍छी खबर है, अब यह एप मल्‍टीपल अकाउंट्स को सपोर्ट करेगा।

    महीनों की टेस्टिंग के बाद, इंस्टाग्राम ने अपना लेटेस्ट अपडेट रिलीज किया है जिसकी मदद से अब यह एप मल्टीपल अकाउंट्स को सपोर्ट करेगा। इंस्टाग्राम यूजर्स व ब्रांड्स अधिकतम पांच अकाउंट जोड़ सकते हैं। यानि यूजर्स अपने इंस्टाग्राम एप में निजी, प्रोफेशनल और ग्रुप्स के लिए अलग-अलग अकाउंट बनाकर एक ही फोन से उपयोग कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह अपडेट इंस्टाग्राम के 7.15 वर्जन के साथ iOS व एंड्रायड पर उपलब्ध है, यूजर्स प्रोफाइल सेटिंग्स के जरिए अकाउंट्स को लिंक कर सकते हैं। साथ ही यह एप सभी लिंक्ड अकाउंट्स के लिए पुश नोटिफिकेशन को भी सपोर्ट करता है। यूजर्स फिर चुनिंदा अकाउंट से लॉग आउट कर सकते हैं और यदि चाहें तो मात्र एक एक्शन के साथ सभी अकाउंट्स से लॉग आउट कर सकते हैं।

    इस वर्ष वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ला रहा गूगल

    इंस्टाग्राम ने अपने ब्लॉग के जरिए यह सूचना दी है। हालांकि अभी यह भारत के एंड्रायड यूजर्स के लिए नहीं है, जल्द ही कंपनी अपडेट के जरिए इसे उपलब्ध कराया जाएगा।