Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष वर्चुअल रियलिटी हेडसेट ला रहा गूगल

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 08 Feb 2016 04:29 PM (IST)

    गूगल अपना वर्चुअल रियलिटी हेडसेट विकसित कर रहा है।

    गत जनवरी माह में, खबर आयी थी कि गूगल अपना वर्चुअल रियलिटी हेडसेट विकसित कर रहा है।

    अब केवल दो हफ्ते बाद, नये रिपोर्ट के जरिये यह पुष्टि हुयी है कि यह केवल वीआर हेडसेट पर काम नहीं कर रहा है बल्कि इसे इसी साल लाने की भी योजना है।

    गूगल का यह हेडसेट सैमसंग के गियर वीआर का कंपीटीटर होगा। इसके अलावा यह भी खबर है कि गूगल नया एंड्रायड वीआर सॉफ्टवेयर भी लाएगा। विशेष तौर पर VR एक्सपीरिएंस को बढ़ाने के लिए गूगल अपना वीआर सॉफ्टवेयर बना रहा है। हालांकि रिपोर्ट में वीआर कैमरे की बात नहीं कही गयी है, इसलिए हो सकता है कि इसे अलग से रिलीज किया जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महज 5,499 रुपये में InFocus ने लांच किया 4G फोन ‘Bingo 21’

    अब सवाल यह उठता है कि गूगल वीआर हेडसेट कब आएगा। गूगल ने इस बाबत किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, पर संभावना है कि कंपनी इसे अपने इस वर्ष के गूगल I/O कांफ्रेंस में लांच करे जो 18 मई से शुरू हो रहा है।