Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स रीसीव करने वाले देशों में भारत टॉप पर: ट्रूकॉलर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 14 Jul 2017 03:26 PM (IST)

    ट्रूकॉलर ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें सबसे ज्यादा स्पैम कॉल रीसीव करने वाले देशों में भारत टॉप पर है

    दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स रीसीव करने वाले देशों में भारत टॉप पर: ट्रूकॉलर

    नई दिल्ली (जेएनएन)। यूजर्स के पास क्रेडिट कार्ड लोन, सस्ते डाटा प्लान्स और इंश्योरेंस जैसे कई स्पैम कॉल्स आते हैं। इससे यूजर्स को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में एक रिपोर्ट जारी की गई है सबसे ज्यादा स्पैम कॉल्स रीसीव करने वाले 20 देशों की लिस्ट में भारत टॉप पर है। भारत में एक स्मार्टफोन यूजर प्रतिदिन औसत तौर पर 22 स्पैम कॉल्स रीसीव करता है। यह रिपोर्ट कॉल आईडेंटिफिकेशन और स्पैम डिटेक्शन एप ट्रूकॉलर ने पेश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका और ब्राजील हैं दूसरे नंबर पर:

    ट्रूक्लर ने बताया कि अमेरिका और ब्राजील प्रत्येक महीने प्रति यूजर 20.7 कॉल के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। भारत में ज्यादातर स्पैम कॉल्स डाटा प्लान्स और प्रमोशन्स से संबंधित आती हैं। इसके अलावा उधार वसूली, बैंक, राजनीतिक, स्वास्थ्य, स्पैम, टेलीमार्केटिंग, वित्तीय सेवा, घोटाले और बीमा जैसी कॉल्स आती हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में स्पैम कॉल ऑपरेटरों और वित्तीय सेवाओं से संबंधित हैं। ज्यादातर ऑपरेटर्स यूजर्स को फ्री डाटा, अनलिमिटेड कॉल्स और स्पेशल ऑफर्स से संबंधित कॉल्स करते हैं।

    रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिका में उत्पीड़न, प्रैंक और घोटालों से संबंधित कॉल्स आते हैं। जबकि वित्तीय सर्विस और उधार वसूली भी स्पैम कॉल्स का एक बड़ा कारक है। इस लिस्ट में बंग्लादेश, ब्रिटेन, केन्या, चिली, मिस्त्र और इटली का नाम भी शामिल है। इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि इन कॉल्स को या तो यूजर्स द्वारा स्पैम मार्क किया जाता है। या फिर ट्रूकॉलर द्वारा रेड फ्लैग दे दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें:

    अब गूगल ड्राइव पर पूरे कंप्यूटर का करें बैकअप, आसानी से सब रहेगा सेव

    गूगल ने पेश किया नया डेस्कटॉप एप, आसानी से लें सभी फोटोस का बैकअप

    WhatsApp के अजीबो गरीब मैसेज से हैं परेशान तो करें ये काम