Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने पेश किया नया डेस्कटॉप एप, आसानी से लें सभी फोटोस का बैकअप

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 13 Jul 2017 04:47 PM (IST)

    गूगल ने नया डेस्कटॉप एप पेश किया है जो आपकी फोटो, वीडियो और ड्राइव का बैकअप बिना झंझट के ही कर देगा

    गूगल ने पेश किया नया डेस्कटॉप एप, आसानी से लें सभी फोटोस का बैकअप

    नई दिल्ली (जेएनएन)। गूगल फोटोज किसी भी कंपनी की बनाई गईं बेस्ट ऑनलाइन सर्विसेज में से एक है। आप इस ऑनलाइन सर्विस के द्वारा कोई भी और कैसी भी फोटो या वीडियो अपने फोन से गूगल के ऑनलाइन सर्वर पर सेव कर सकते हैं और फिर कहीं भी कभी भी इंटरनेट कनेक्शन द्वारा आप इन डाटा को फिर से पा सकते हैं। यह सर्विस इसलिए इतनी बेहतर है क्योंकि इसमें वह डाटा (फोटो और वीडियो) सेव कर सकते हैं जो आप हमेशा अपने पास रखना चाहते हैं और डिलीट नहीं करना चाहते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करेगा काम?

    गूगल ने नया डेस्कटॉप एप पेश किया है जो आपकी फोटो, वीडियो और ड्राइव का बैकअप बिना झंझट के ही कर देगा। इस डेस्कटॉप एप को इंस्टॉल करके गूगल अकाउंट द्वारा साइन इन करना होगा इसके बाद फोटज को गैलेरी से सलेक्ट करना होगा। यह उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद होगा जो कम इंटरनल मैमोरी के चलते गूगल ड्राइव पर फोटोज का बैकअप लेते हैं।

    मौजूदा एप को करेगा रिप्लेस:

    गूगल ड्राइव का इस्तेमाल टू-वे सिंक तरीके से भी किया जा सकता है। यह एप मौजूदा ड्राइव डेस्कटॉप एप को रिप्लेस करेगी। कंपनी ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि यह काफी लंबे समय से चल रहा था और macoS पर होने वाली शानदार परफोर्मेंस धीमी हो रही थी। लेकिन गूगल फोटोज नए वर्जन में इस तरह की कोई गतिविधी देखने को नहीं मिली है। 

    यह भी पढ़ें:

    जियो, एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया और बीएसएनएल के प्लान्स में से आपके लिए कौन सा है बेस्ट

    ऑनलाइन सेल: कहीं 80 फीसद का डिस्काउंट तो कहीं मिल रहा एक पर एक फ्री

    2017 के ये टॉप 5 अल्ट्राबुक लैपटॉप यूजर्स को देंगे शानदार एक्सपीरियंस, जानें कीमत