Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए एप हुआ लॉन्च, अब विशेषज्ञ की सलाह पर नहीं खर्च होंगे पैसे

    By Sakshi PandyaEdited By:
    Updated: Wed, 14 Jun 2017 01:30 PM (IST)

    इनकम टैक्स फाइलिंग को आसान बनाने के लिए एक एप लॉन्च की है। इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली बनाया गया है

    इनकम टैक्स फाइलिंग के लिए एप हुआ लॉन्च, अब विशेषज्ञ की सलाह पर नहीं खर्च होंगे पैसे

    नई दिल्ली। सरकार ने ई-फाइलिंग को और भी आसान बनाने के लिए एक एप लॉन्च की है। सरकारी ई-फाइलिंग वेबसाइट अखिल भारतीय आईटीआर (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट ऑलइंडियाआईटीआर डॉट कॉम) यह एप लेकर आयी है। आईटीआर के संस्थापक और निदेशक विकास दहिया के अनुसार- लोग तेजी से आयकर भर रहे हैं और इसी कारण इसकी फाइलिंग में भी तेजी देखने को मिली है। ऐसे में जब स्मार्टफोन से सभी काम आसानी और तेजी से हो रहे हैं, हमने यह एप पेश करने का सोचा। यह एप लोगों को आयकर तैयार करने में मदद करेगा। इसके अन्य फायदों में से एक बड़ा लाभ यह भी है की इसकी मदद से लोगों को अब किसी विशेषज्ञ से कंसल्ट करने के लिए पैसे नहीं खर्चने पड़ेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करता है काम?

    यूजर्स इस एप को आसानी से प्रयोग कर सके, इसलिए इसका इंटरफेस यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। यह एप रिफंड स्टेटस, बकाया आयकर की गणना, एचआरए छूट की गणना और रेंट रसीद आदि का विकल्प प्रदान करता है। इसी के साथ टैक्स से सम्बंधित आपके सभी सवालों के जवाब भी आपको इस एप के जरिये प्राप्त हो जाएंगे। आपके सवालों के जवाब चाटर्ड अकाउंटेट विशेषज्ञों का दल देता है। यह मोबाइल एप गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर पर मुफ्त उपलब्ध है।

    इसके आलावा आप अन्य तरीकों से भी ITR फाइलिंग कर सकते हैं, आइये जानें संक्षेप में:

    आईटीआर फाइलिंग आप दो तरीकों से कर सकते हैं।

    • ऑफलाइन माध्यम से

    • ऑनलाइन माध्यम से

    इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की ऑनलाइन फाइलिंग किस तरह की जा सकती है:

    ऑनलाइन माध्यम से:

    अगर आप ऑनलाइन माध्यम से इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करना चाहते हैं तो आप इसके लिए दो तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    पहला तरीका:

    आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाकर अपना इनकम टैक्स अकाउंट लॉग-इन करें। ऐसा करने के बाद E-Filing इनकम टैक्स रिटर्न का ऑप्शन आएगा। आप इसमें आकलन वर्ष के आधार पर डाटा भरें। इसके बाद रिटर्न सबमिट करें और फिर इसे ई-वेरिफाई करें।

    ई-वेरिफिकेशन के के 4 तरीके होते हैं

    1. ई-मेल ओटीपी या फिर मोबाइल ओटीपी के जरिए

    2. आधार ऑथेंटिफिकेशन (ईवीसी/EVC) के जरिए

    3. आप अपने बैंक अकाउंट की वेबसाइट पर जाकर भी इसे वेरिफाई करा सकते हैं

    4. आपको एकनॉलेजमेंट की कॉपी निकालकर उसे बैंगलुरु स्थित आयकर भवन में भेजना होगा

    बैंगलुरू के आयकर भवन का पता Centralized processing center (CPC), Income tax department Bangalore-560500

    दूसरा तरीका:

    इनकम टैक्स की वेबसाइट पर आकर आपको XML इनकम टैक्स फॉर्म डाउनलोड करना होगा। इसको डाउनलोड करने के बाद आप फॉर्म फिल करें। फॉर्म को फिल करने के बाद इसे वैलिडेट (validate) करें। इसके बाद XML फाइल डाउनलोड होगी। इसके बाद आपको इस फाइल को इनकम टैक्स अकाउंट पर लॉग-इन कर इसे अपलोड करना होगा।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन में बिना सिम के चलाना हो व्हाट्सएप तो ये है तरीका

    अब व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेट चैट को ऐसे कर सकते हैं लॉक, जानें TRICK

    स्मार्टफोन का हार्डवेयर बटन खराब हो जाने के बाद ऐसे करें फोन इस्तेमाल

     

    comedy show banner
    comedy show banner