Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्मार्टफोन का हार्डवेयर बटन खराब हो जाने के बाद ऐसे करें फोन इस्तेमाल

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Tue, 13 Jun 2017 07:00 AM (IST)

    टच स्क्रीन फोन के हार्डवेयर बटन खराब हो जाने के बाद सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। इसी परेशानी का समाधान हम इस पोस्ट में लाएं हैं

    स्मार्टफोन का हार्डवेयर बटन खराब हो जाने के बाद ऐसे करें फोन इस्तेमाल

    नई दिल्ली (जेएनएन)। टच स्क्रीन फोन का इस्तेमाल आज ज्यादातर लोग कर रहे हैं। टच स्क्रीन फोन में भी कुछ हार्डवेयर बटन होते हैं, जैसे-पावर, वॉल्यूम बटन आदि। ये बटन पावर ऑन-ऑफ के अलावा स्क्रीन लॉक और वॉल्यूम के लिए भी काम में आते हैं। परंतु यह हार्डवेयर बटन खराब हो जाए, तो फिर फोन का उपयोग करना मुश्किल हो जाता है और आपको सर्विस सेंटर का चक्कर लगाना पड़ता है, लेकिन कुछ उपाय हैं, जिनकी मदद से हार्डवेयर बटन खराब हो जाने के बाद भी फोन का उपयोग कर सकते हैं...

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बटन सेवियर एप्लिकेशन: 

    फोन का हार्डवेयर बटन खराब हो रहा है या फिर आपको परेशान कर रहा है, तो फोन में ‘बटन सेवियर’ एप्लिकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं। इसकी मदद से आप सॉफ्टवेयर बटन से ही हार्डवेयर कंट्रोल कर सकते हैं। गूगल प्ले पर उपलब्ध इस एप को जब आप इंस्टॉल करेंगे, तो होम स्क्रीन पर कई नए बटन दिखाई देंगे। इनमें होम, वॉल्यूम, फोन लॉक आदि जैसे बटन होते हैं। इसमें एक पॉपअप कंट्रोल बटन होता है, जिसके माध्यम से आप फोन में आने वाले किसी भी तरह के नोटिफिकशन या फिर पॉपअप को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। वहीं, पॉपअप में आप अपने उन पसंदीदा एप्स को भी रख सकते हैं, जिनका उपयोग ज्यादा करते हैं।

    फीचर्स: बटन सेवियर एप में बटन को तीन सेट में रखा गया है। इन सेट्स में से आप अपनी जरूरत के अनुसार चुनाव कर सकते हैं। हर सेट में आपको होम, पावर और बैक बटन का ऑप्शन मिलेगा। एप में फ्लेटेबल ट्रिगर आइकन मिलेंगे, जिससे आप अपनी जरूरत के अनुसार स्क्रीन पर कहीं भी स्वाइप करके रख सकते हैं। वहीं ट्रिगर बटन में आपको जेश्चर ट्रिगर और क्लिक ट्रिगर जैसे विकल्प भी मिलेंगे। इसमें आप ऑलवेज ओपन और ऑटो हाइड जैसे फीचर का भी उपयोग कर सकते हैं। साथ ही, बटन को अपनी जरूरत के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे- किसे पहले रखना चाहते हैं और किसे बाद में। बटन सेवियर एप की एक खास बात यह भी है कि इसमें विजिबल सॉफ्टवेयर बटन है, जिसका उपयोग एस-पेन और माउस आदि से भी कर सकते हैं। इसके माध्यम से आप स्क्रीन लॉक, होम, कैमरा, कॉल और वॉल्यूम को कंट्रोल कर सकते हैं। इस एप को गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें:

    स्मार्टफोन में बिना सिम के चलाना हो व्हाट्सएप तो ये है तरीका

    किसी काम की नहीं हैं ये 5 एंड्रायड एप्स लेकिन गूगल प्ले स्टोर हैं मौजूद

    अब व्हाट्सएप पर अपनी प्राइवेट चैट को ऐसे कर सकते हैं लॉक, जानें TRICK
     

    comedy show banner
    comedy show banner