Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ज्यादा रीट्वीट चाहते हैं तो करें 5 बजे के बाद ट्वीट

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Thu, 17 Dec 2015 01:13 PM (IST)

    कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म हो हर कोई चाहता है उसे ज्यादा से ज्यादा लाइक्स, कॉमेंट्स और ट्वीट मिले। अगर आपके दिल में भी कुछ ऐसी चाह है तो अपने वर्किंग डेज में ट्वीट हमेशा शाम को 5बजे के बाद करें

    Hero Image

    कोई भी सोशल प्लेटफॉर्म हो हर कोई चाहता है उसे ज्यादा से ज्यादा लाइक्स, कॉमेंट्स और ट्वीट मिले। अगर आपके दिल में भी कुछ ऐसी चाह है तो अपने वर्किंग डेज में ट्वीट हमेशा शाम को करें क्योंकि शाम में लोग ऑफिस से लौटकर घरों आते हैं या फिर कहीं सुकून की जगह पर आराम करते हैं। यह बात एक स्टडी रिपोर्ट में सामने आइ है। देखा गया है कि एकदम सुबह किया गया ट्वीट लोगों को कम आकर्षित कर पाया या उसमें दिलचस्पी कम आंकी गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: स्नैचिंग के मामलों में ऑनलाइन दर्ज होगा FIR

    इस स्टडी को करने वाले मेरिलैंड यूनिवर्सिटी के विलियम रैंड ने कहा कि देर शाम ट्वीट में यकायक तेजी आती है। उस समय तक लोग डिनर कर चुके होते हैं और अपने मोबाइल व कंप्यूटर से चिपक जाते है या फिर किसी रेस्टोरेंट में होते है तो वहां पर मोबाइल से सक्रिय रहते है।

    स्टडी में सुबह 6 से रात 10 बजे तक के समय को शामिल किया गया। वैसे रीट्वीट उन लोगों के लिए काफी मायने रखता है जो किसी सामान की मार्केटिंग करते है। इससे ब्रैंड फॉलोअर्स के अलावा अन्य लोगों के ट्वीट करने के तरीकों ट्विटर पर एक्टिव होने के बारे में पता लगाने में आसानी होती है। स्टडी में सोमवार से शुक्रवार शाम 5 बजे के बाद रीट्वीट में बढ़ोतरी दर्ज की गई, लेकिन शनिवार और रविवार कमतर आंकी गई।

    पढ़े: आपके स्मार्टफोन में है 2015 के ये 3 यूजफुल एंड्रायड एप्स

    इस स्टडी को करने वाली टीम ने 15000 ट्विटर फालोअर्स के रीट्वीट पैटर्न की स्टडी की।