Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रिक, ऐसे चलाएं एक ही नंबर पर दो व्हाट्सएप

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 12 Oct 2016 02:00 PM (IST)

    इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है। कभी-कभी लोग एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने की कोशिश करते हैं लेकिन चला नहीं पाते

    इंस्टेंट मैसेंजिंग एप व्हाट्सएप आजकल हर कोई इस्तेमाल करता है। कभी-कभी लोग एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप चलाने की कोशिश करते हैं लेकिन चला नहीं पाते। ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा तरीका जिसके जरिए आप एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप अकाउंट चला पाएंगे। क्या हुआ हैरान रह गए न जानकर? ये बिल्कुल सच है। इस ट्रिक के जरिए आप एक ही फोन में 2 व्हाट्सएप ऑपरेट कर पाएंगे। तो चलिए बताते हैं आपको ये ट्रिक:

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेप 1:

    इसके लिए सबसे पहले आपको 2 Lines for Whatsapp नाम का एप डाउनलोड करना होगा। ये एप आपको आसानी से प्लेस्टोर में मिल जाएगा।

    स्टेप 2:

    एप इंस्टॉल होने के बाद इसे अपने एंड्रायड फोन में ओपन करें। आपके पास एक पॉपअप आएगा जिसे आपको accept करना होगा।

    स्टेप 3:

    इसके बाद आपको Add a new line for Whatsapp पर क्लिक करना है। फिर आपको इसमें अपना नंबर एंटर करना है।

    स्टेप 4:

    इसके बाद आप एक ही फोन में दो व्हाट्सएप चला पाएंगे।

    2 Lines for Whatsapp के फीचर्स:

    1. इस एप के जरिए आप एक ही डिवाइस में कई अकाउंट चला सकते हैं।
    2. चुटकियों में अकाउंट्स के बीच में स्विच कर सकते हैं।
    3. अकाउंट बदलने के बाद भी आपकी अकाउंट हिस्ट्री सुरक्षित रहेगी।
    4. डुअल सिम स्मार्टफोन के लिए उपयोगी।

    यह भी पढ़े,

    क्रिकेट प्रेमी हैं तो इन 5 मुफ्त क्रिकेट गेम्स को आप जरुर खेलना चाहेंगे

    ये 6 एप खाती हैं सबसे ज्यादा बैटरी, डिलीट किए बिना करें इनका इलाज

    गूगल का भारतीय यूजर्स को YouTube Go का गिफ्ट, कम स्पीड में बिना डाटा खर्च किए देखें वीडियो