Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेट प्रेमी हैं तो इन 5 मुफ्त क्रिकेट गेम्स को आप जरुर खेलना चाहेंगे

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sat, 01 Oct 2016 02:59 PM (IST)

    एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए वैसे तो कई क्रिकेट गेम्स प्ले स्टोर्स पर उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे गेम्स के बारे में बताएंगे जिन्हें खेलकर आपको काफी मज आएगा

    एंड्रायड और आईओएस यूजर्स के लिए वैसे तो कई क्रिकेट गेम्स प्ले स्टोर्स पर उपलब्ध हैं लेकिन आज हम आपको 5 ऐसे गेम्स के बारे में बताएंगे जिन्हें खेलकर आपको काफी मज आएगा। इन गेम्स को खेलने में ना तो आपका वक्त जाया होगा और ना ही आपको बेकार क्रिकेट गेम खेलकर टाइमपास करना पड़ेगा। अगर आप भी क्रिकेट लवर्स हैं तो आपको ये गेम्स एक बार जरुर खेलने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1) आईसीसी प्रो क्रिकेट 2015

    इस गेम को भारतीय कंपनी इंडियागेम्स ने लांच किया है। बॉलिंग के लिए इसमें एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया गया है जिसमें आपको अपनी स्क्रीन पर ट्रेस करना होता है। ये इस गेम को और भी खास बना देता है। इस गेम को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। मोशन कैप्चर के इस्तेमाल से असली दिखने वाले ग्राफिक्स क्रिएट किए जाते हैं। आपको बता दें कि इस गेम में यूजर को 14 टीम के 150 से अधिक खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है।

    2) रियल क्रिकेट 16

    इस गेम में भी काफी मजेदार फीचर्स हैं। इसका सबसे खास फीचर ये है कि आपके पास क्रिकेट के ऐतिहासिक क्षणों के समय खुद के वहां मौजूद होने का ऑप्शन होता है। ये गेम उन लोगों के लिए काफी अच्छा है जिन्हें क्रिकेट खेलना अच्छे से नहीं आता। इसके अलावा लेटेस्ट अपडेट के बाद से यूजर्स को इसमें एड की संख्या भी कम दिखेगी। ये गेम एंड्रयड और आईओएस पर उपलब्ध है।

    3) वर्ल्ड क्रिकेट चैंपियनशिप 2

    ये गेम क्रिकेट फैंस ने क्रिकेट फैंस के लिए बनाया है। इसमें कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं जैसे हर डॉट बॉल और विकेट के साथ गेंदबाज के कॉन्फिडेंस मीटर में बढ़ोतरी, प्लेयर एट्रिब्यूट सिस्टम और कई शानदार एनिमेशन। पिछले साल लांच हुए इस गेम में कई अपडेट जैसे डीआरएस (डिसीजन रिव्यू सिस्टम), नए स्टेडियम और कई दूसरे कंट्रोल विकल्प दिए हैं। ये गेम एंड्रयड और आईओएस पर उपलब्ध है।

    4) रोहित क्रिकेट चैंपियनशिप

    ये रोहित शर्मा पर बना एक लाइसेंसी क्रिकेट गेम है। इसमें गेमप्ले की कमी है और बॉलिंग, टीम मैनेजमेंट जैसे विकल्प दिए गए हैं। आपको बता दें कि इस गेम को आसानी से कंट्रोल करना ही इस गेम की सबसे बड़ी खासियत है। इस गेम को खेलने के लिए आपको ड्रैग करने, होल्ड और गेस्चर रिलीज कर बैटिंग करना होता है। ये गेम खासतौर से उन लोगों के लिए है जिन्हें किक्रेट आसान तरीके से और जल्दी खेलना का शौक है। ये गेम सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

    5) क्रिकेट रॉकस्टार

    ये एक मजेदार क्रिकेट थीम आधारित गेम है। जिसमें प्लेयर एक बल्लेबाज के तौर पर खेलता है। इसमें जीतने के लिए एक बड़ा स्कोर बनाना पड़ता है। इसके अलावा अधिकतर थीम गेम की तरह ही आपको एक तरह और कलर की बॉल को कनेक्ट करना होगा। कनेक्ट की गई बॉल की चेन जितनी लंबी होगी उतने ज्यादा रन आप स्कोर कर पाएंगे। ये गेम सिर्फ एंड्रायड यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

    यह भी पढ़े,

    जल्द ही EPFO के एप से मिलेगी पेंशन, नहीं काटने होंगे सरकारी दफ्तरों के चक्कर

    डाटा हो गया है खत्म, बिना इंटरनेट इस तरह करें अपने दोस्त से चैट

    फेसबुक हो या व्हाट्सएप कहीं भी इस तरीके से अपने एंड्रायड फोन से करें हिंदी में टाइप