Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डाटा हो गया है खत्म, बिना इंटरनेट इस तरह करें अपने दोस्त से चैट

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Sep 2016 11:00 AM (IST)

    क्या आपने कभी सोचा है कि आप बिना इंटरनेट के भी अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं और वो भी बिना एक पैसा भी खर्च करें? दरअसल, एक ऐसी एप है जिसके जरिए ये संभव है

    क्या आपने कभी सोचा है कि आप बिना इंटरनेट के भी अपने दोस्तों के साथ चैट कर सकते हैं और वो भी बिना एक पैसा भी खर्च करें? दरअसल, एक ऐसी एप है जिसके जरिए ये संभव है। Firechat नाम की इस एप के जरिए आप किसी से भी बिना इंटरनेट कनेक्शन और बिना एक पैसा खर्च किए बात कर सकते हैं। तो चलिए आपको इसका तरीका बता देते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईओएस यूजर बिना इंटरनेट कनेक्शन के कैसे करें चैट?

    1. इसके लिए सबसे पहले आपको एप्पल प्ले स्टोर से Firechat एप को डाउनलोड कर इंस्टॉल करना है।

    2. इस एप पर आपको अपना नया अकाउंट बनाना पड़ेगा।

    3. यहां आपको दो ऑप्शन मिलेंगे Chatroom's with Nearby और Chatrooms's with Everyone.

    अगर आप Chatroom's with Nearby सेलेक्ट करते हैं तो ये एप आपके 30 फीट यानि 9 मीटर की रेंज में यूजर्स को सर्च करेगी। इसके अलावा अगर आप Chatroom's Everyone के सेलेक्ट करते हैं तो ये एप Firechat नेटवर्क पर जितने यूजर्स होगी उन्हें सर्च करेगी। यहां से आप अपने मुताबिक ऑप्शन को सर्च कर सकते हैं ।

    4. इसके बाद आपको जिस व्यक्ति से चैट करनी है उसे सेलेक्ट करें।

    5. अब आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी अपने दोस्तों से जी भर के बात कर सकते हैं।

    क्या है Firechat एप?

    ये एक ओपन गार्डन एप है जिसके जरिए बिना पैसे दिए और बिना इंटरनेट कनेक्शन किसी से भी बात की जा सकता है।

    नोट: ध्यान रहे कि आप जिससे बात कर रहे हैं उसके फोन में भी ये एप इंस्टॉल होनी चाहिए।

    यह भी पढ़े,

    एंड्रायड यूजर्स पेड एप को ऐसे पा सकते हैं बिल्कुल मुफ्त

    डिजीलॉकर एप के जरिए अपने मोबाइल फोन में ही रख पाएंगे ड्राइविंग लाइसेंस और सभी डॉक्यूमेंट्स

    स्मार्टफोन्स में कैसे चलाएं एक व्हाट्सएप अकाउंट, जानें यहां