Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहीं कोई पढ़ न ले आपकी व्हाट्सएप पर हुई पर्सनल बातें, ऐसे करें चैट को हाइड

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Mon, 01 Aug 2016 03:09 PM (IST)

    क्या आप रात-रात भर व्हाट्सएप पर चैट करते हैं? तो सोचिए कहीं आपकी पर्सनल चैट आपके माता-पिता ने पढ़ ली तो, या फिर आपके किसी दोस्त ने

    क्या आप रात-रात भर व्हाट्सएप पर चैट करते हैं? तो सोचिए कहीं आपकी पर्सनल चैट आपके माता-पिता ने पढ़ ली तो, या फिर आपके किसी दोस्त ने। आपको भी हमेशा ये डर लगा रहता होगा कि कहीं कोई आपकी पर्सनल चैट न पढ़ ले। इससे निजात पाने के लिए हम आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिसके जरिए आप अपनी चैट को हाइड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहला तरीका:

    1. सबसे पहले जिसकी चैट आपको हाइड करनी है उसकी चैट पर लॉन्ग प्रेस करें।

    2. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर ऊपर की तरफ एक आईकन दिखाई देगा। इसपर टैप कीजिए।

    3. टैप करते ही आपकी चैट Archive हो जाएगी। अगर आप इसे वापस लाना चाहते हैं तो Archive में जाकर आप ऊपर की तरफ दिए गए Arrow ऑप्शन पर क्लिक करें आपकी चैट वापस आ जाएगी।

    नोट: हर स्मार्टफोन का तरीका अलग होता है। अगर ये स्टेप्स आपके फोन में कारगर साबित नहीं होते हैं तो कृप्या आप अपने स्मार्टफोन के फंक्शन के मुताबिक चैट को हाइड कर सकते हैं।

    दूसरा तरीका:

    इसके लिए आप एप लॉक भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको:

    1. गूगल प्ले स्टोर से Messenger and Chat Lock (Chat lock +) एप डाउनलोड कर इंस्टॉल करें।

    2. एप को ओपन करें। यहां आपसे पासकोड सेव करने के लिए कहा जाएगा।

    3. अब आप पासकोड सेट कर दीजिए।

    4. यहां से आप हर एप को लॉक कर सकते हैं। पासकोड सेट करने के बाद आप व्हाट्सएप सेलेक्ट करें और लॉक कर दें। अगर आप चाहें तो बाकि एप्स भी लॉक कर सकते हैं।

    यह भी पढ़े:

    फोन में एप्स बार-बार हो रही हैं क्रैश, चंद मिनटों में दूर होगी परेशानी

    अपने पुराने डब्बे फोन को ऐसे घर बैठे मुफ्त में बनाएं कार का फाड़ू म्यूजिक सिस्टम

    बिना अपना नंबर बताए यूं करें किसी को भी कॉल

    comedy show banner
    comedy show banner