Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब चुटकी में मिल जाएगा चोरी हुआ स्मार्टफोन, करना होगा बस ये

    By Joyeeta BhattacharyaEdited By:
    Updated: Fri, 09 Jun 2017 02:42 PM (IST)

    Anti Theft Protection के जरिये चोरी हुए स्मार्टफोन को आसानी से ट्रैक किया जा सकता है

    अब चुटकी में मिल जाएगा चोरी हुआ स्मार्टफोन, करना होगा बस ये

    नई दिल्ली (जेएनएन)। आज के समय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल सिर्फ कॉल करने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में फोन से कई काम किये जातें हैं। फोन का इस्तेमाल यूजर पर्सनल कंप्यूटर के तौर पर भी इस्तेमाल करते हैं। हमारे फोन में बैंक अकाउंट की डिटेल और कई जरुरी डॉक्यूमेंट सेव होती है। ऐसे में हमारे फोन का चोरी होना एक बड़ी प्रोब्लम साबित हो सकती है हमारे लिए। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बता रहे हैं जो आपको फोन के चोरी या खो जाने पर तुरंत करने चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हममें से कई यूजर अपने फोन में सिक्योरिटी के लिए Anti Theft Protection रखते हैं, जो हमारे फोन को चोरी होने से बचाता है। इसके जरिये फोन चोरी होने पर आसानी से ट्रैक किया जा सकता है।

    एंटी थेप्ट प्रोटेक्शन एक्टिवेट करने का तरीका:

    यह फीचर कुछ फोन में पहले से ही मौजूद होते हैं और कुछ फोन में नहीं होते हैं। जिन मोबाइल में यह फीचर पहले से मौजूद नहीं है उनमें Anti Theft Protection के लिए गूगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करना होगा।

    वैसे तो गूगल प्ले स्टोर में कई सिक्योरिटी एप्स मौजूद है लेकिन उनमें से सबसे अच्छा एप CM Locker है। यूजर इस एप को प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिये यूजर अपने फोन के साथ-साथ फोन की स्क्रीन को भी लॉक कर सकते हैं। लॉक करने के लिए 3 तरह के विकल्प मिलते है। इसमें आप पिन लॉक, पैटर्न लॉक और नंबर लॉक का ऑप्शन मिलता है। इस एप में अच्छी बात ये है कि अगर फोन में तीन बार गलत पासवर्ड डाला जाए तो यह आपकी सेल्फी ले लेगा और ई-मेल पर भेज देगा। इसे एक्टिवेट करने के लिए यूजर को एप के मेनू में जाकर Anti Theft ऑप्शन को सिलेक्ट कर एनेबल करना है।

    अब आपका काम पूरा हो गया है। अगर आप अपने फोन को खोजना या Anti Theft प्रोटेक्शन की टेस्ट करना चाहते हैं तो lockerfindphone.cmcm.com पर जाएं और फाइंड फोन का ऑप्शन चुनें। अब फेसबुक लॉगिन करने के साथ ही आपके फोन का लोकेशन दिखेगा और साथ में फोन को लॉक करने और रिंग करने का ऑप्शन मिलेगा।

    यह भी पढ़ें:

    व्हाट्सएप जल्द लॉन्च करेगा ये नया फीचर, गलती से भेजे गए मैसेज को ले पाएंगे वापस

    30 जून के बाद इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा व्हाट्सएप, जानें क्या आपका फोन भी है लिस्ट में

    5 एंड्रायड गेम जो साल 2017 में टॉप पर रहे, सुपर मारियो की डिमांड सबसे ज्यादा

    comedy show banner
    comedy show banner