1 अगस्त से बंद हो रहा ‘Google+ फोटोज एप’
गूगल अपने 'गूगल प्लस फोटोज एप' को 1 अगस्त से बंद कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसे पहले एंड्रायड प्लेटफार्म पर बंद किया जाएगा इसके बाद यह वेब और आइओएस पर बंद होगा।
नई दिल्ली। गूगल अपने 'गूगल प्लस फोटोज एप' को 1 अगस्त से बंद कर रहा है। सूत्रों के अनुसार, इसे पहले एंड्रायड प्लेटफार्म पर बंद किया जाएगा इसके बाद यह वेब और आइओएस पर बंद होगा।
गूगल प्लस फोटोज एंड्रायड एप के यूजर्स को नये गूगल फोटोज सर्विस को डाउनलोड करने का सुझाव दिया जा रहा है।
साथ ही गूगल एक टूल भी ऑफर कर रहा ह जो गूगल प्लस फोटोज के यूजर्स को गूगल फोटोज पर स्विच कराएगा जो यूजर्स अपने गूगल प्लस अकाउंट फोटोज पेज पर पा सकते हैं।
यदि 1 अगस्त से पहले यूजर्स स्विच करने में असफल रहते हैं तो गूगल उनके फोटोज व वीडियोज को गूगल टेकआउट के जरिए उपलब्ध कराएगा।
पढ़ें: अब आप बिना इंटरनेट के भी कर सकते हैं गूगल मैप का प्रयोग
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।