Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूगल ने लांच किया ‘यूट्यूब गेमिंग एप’

    By Monika minalEdited By:
    Updated: Mon, 15 Jun 2015 11:12 AM (IST)

    गूगल ने एक वेबसाइट और एक एप ‘यूट्यूब गेमिंग एप’ लांच किया है। यह एप वर्ष 2014 में अमेजन द्वारा अधिकृत ‘ट्विच’ से टक्‍कर लेगी। ट्विच, यूट्यूब गेमिंग से यूजर्स गेमिंग वीडियोज देखने के साथ इन्‍हें लाइव स्‍ट्रीम कर सकेंगे।

    नई दिल्ली। गूगल ने एक वेबसाइट और एक एप ‘यूट्यूब गेमिंग एप’ लांच किया है। यह एप वर्ष 2014 में अमेजन द्वारा अधिकृत ‘ट्विच’ से टक्कर लेगी। ट्विच, यूट्यूब गेमिंग से यूजर्स गेमिंग वीडियोज देखने के साथ इन्हें लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे। इसके साथ एप और वेबसाइट से यूजर्स अपने कलेक्शन में गेम भी जोड़ सकेंगे जिससे वे गेम पर वीडियोज देख सकते हैं और लाइव स्ट्रीम उपलब्ध होने पर यूजर्स को नोटिफाइ भी किया जाएगा। गेम्स और चैनल्स के आधार पर यूट्यूब गेमिंग ऐसे सुझाव भी उपलब्ध कराएगा जिससे यूजर्स आनंद ले सकें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस एप में 25,000 से ज्यादा गेम्स होंगे। सभी गेम्स का अपना पेज होगा, इससे यूजर्स को लाइव स्ट्रीम और वीडियोज को एक्सेस करने में आसानी होगी। लाइव स्ट्रीम को आगे और केंद्र में रखने के उद्देश्य से होमस्क्रीन डिजायन किया गया है। हाल ही में गेम्स स्ट्रीम करने वाले यूजर्स के लिए यूट्यूब ने 60एफपीएस लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध कराया है। गूगल ने भी कहा है कि वह बेहतर लाइव एक्सपीरिएंस उपलब्ध कराएगा ताकि यूजर्स यूट्यूब पर गेमप्ले को आसानी से ब्रॉडकास्ट कर सकें।

    इस गर्मी में अमेरिका व ब्रिटेन में यूट्यूब गेमिंग को रिलीज किया जाएगा। गेमिंग.यूट्यूब.कॉम वेबसाइट व एप के लिए लोग साइन अप कर सकते हैं, जिससे वे इसके लांच होने पर नोटिफिकेशन पा सकें।

    पढ़ें: अब गूगल बताएगा कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर