Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये तीनों ऐप करवाएँगे आपसे आपके न्यू ईयर के रिजोल्यूशन का पालन

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 29 Dec 2014 04:45 PM (IST)

    क्या आपको लगता है कि नये साल को लेकर बनाये गये संकल्पों का पालन करना आपके लिए कठिन है! अगर ऐसा है तो ये तीनों ऐप आपको आपके संकल्पों का पालन करवाते रहेंगे। लिफ्ट, वर्कफ्लो और ऑवर्स (अंग्रेजी शब्द जिसका अर्थ घंटा होता है) नामक तीनों ऐप आपकी मदद के

    क्या आपको लगता है कि नये साल को लेकर बनाये गये संकल्पों का पालन करना आपके लिए कठिन है! अगर ऐसा है तो ये तीनों ऐप आपको आपके संकल्पों का पालन करवाते रहेंगे। लिफ्ट, वर्कफ्लो और ऑवर्स (अंग्रेजी शब्द जिसका अर्थ घंटा होता है) नामक तीनों ऐप आपकी मदद के लिये बनाये गये हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ‘लिफ्ट’ ऐप आत्म-सुधारों की एक सूची मुहैया कराती है जिसकी मदद से प्रत्येक दिन के लिये अपनी प्राथमिकताएँ निर्धारित की जा सकती है। इस ऐप पर प्रयोक्ताओं के निर्देशन की भी व्यवस्था है। 15 अमेरिकी डॉलर प्रति सप्ताह के खर्च पर इस पर व्यक्तिगत कोच से सलाह लेने के लिये वन-टू-वन चैट की सुविधा है। एंड्रॉयड और आईओएस उपकरण पर उपलब्ध यह ऐप आपके लक्ष्यों को सुगमता से करने योग्य चरणों में बाँटता है जिससे कि आपके अंदर स्वस्थ आदतों का विकास हो।

    ‘ऑवर्स’ नाम का ऐप आपको यह बताएगा कि आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को हासिल करने के लिए वास्तव में कितने घंटे खर्च कर रहे हैं। नये कार्य की शुरूआत करते समय इस ऐप को लॉंच कर कार्य का नाम टैप कर दीजिये। टाइमलाईन आपको यह अनुमान दे देगा कि आपने अपना पूरा दिन कैसे बिताया है। यह ऐप आईओएस उपकरणों पर उपलब्ध है।

    अगर आप अपने स्मार्टफोन पर अनेक कार्यों में व्यस्त हैं तो ‘वर्कफ्लो’ नामक यह ऐप आपको अपना समय बचाने में मदद करेगा। यह दूसरे ऐप तक आपके पहुँच को सुगम व सरल बनाएगा जिस तक पहुँचने में आपको काफी समय लगता है। इससे आप इंस्टाग्राम और ट्वीटर के लिये शॉर्टकट बना सकते हैं। यह ऐप आईओएस उपकरणों पर उपलब्ध है।