Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब नहीं करना पड़ेगा घंटों इंतजार, लोकेशन ट्रैकर एप से देखें कहां है आपका प्यार

    By MMI TeamEdited By:
    Updated: Sat, 12 Mar 2016 12:00 PM (IST)

    आज हम आपको एक ऐसे एप के बारे में बता रहे हैं जो आपके फ्रेंड या गर्लफ्रेंड की लोकेशन आसानी से बता देगा और आप जान लेंगें कि वह कहां और किसके साथ है।

    आप सभी दोस्तों ने मिलकर घूमने का प्लान बनाया,लेकिन आपके कुछ फ्रेंड्स आने में लेट हो गए और उनसे कनेक्ट होने का कोई जरिया नहीं है,क्योंकि नेटवर्क इशू के कारण आप कॉल नहीं कर पा रहे और न ही आपके मैसेज जा रहे तो ऐसे में क्या करेंगे? या फिर आपको जानना है कि आपकी गर्लफ्रेंड कहां और क्या कर रही है तो कैसे जानेंगे? आपकी इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिए आज हम एक ऐसे एप के बारे में बता रहे हैं, जो आपको अपने फ्रेंड या गर्लफ्रेंड की लोकेशन आसानी से बता देगा और आप जान लेंगे कि वह कहां और किसके साथ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़े: फेसबुक पर जिससे कर रहे हैं बात कहीं वह प्रोफाइल नकली तो नहीं! ऐसे करें पता

    इस एप का नाम है Find My Friends. यह एक प्रीमियर फ्रेंड लोकेटर एप है। इस एप से आप अपने फ्रेंड की रियल टाइम लोकेशन देख सकते है। इससे आप अपने फ्रेंड की लोकेशन का नाम और एड्रेस मैप पर जान सकेंगे। इस एप से आप न केवल लोकेशन ट्रैक कर सकते है बल्कि चैट भी कर सकते है और कोई न्यूज हो तो उसे शेयर कर सकते है।

    इस एप का फायदा यह भी है कि मान लीजिए आपको कोई इमरजेंसी आ गई तो दोस्तों द्वारा आपका जल्दी से पता लगाया जा सकता है।एक बार जब आप Find My Friends को इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे तो यह देखते ही देखते आपका पसंदीदा फ्रेंड लोकेटर एप बन जाएगा।इस एप के चेकइन फीचर से आप अपने दोस्तों के साथ अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं और वह आपको फौरन ढ़ूढ़ लेंगे कि आप कहां है।

    अगर गर्लफ्रेंड की भी लोकेशन सर्च करनी है तो बस इस एप को उनके फोन में डाउनलोड करें और आप उसकी लोकेशन जान लेंगे। मान लीजिए, आपने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ फिल्म देखने का प्रोग्राम बनाया है और आप इतंजार नहीं करना चाहते, ऐसे में बजाएं टेक्स्ट करके यह पूछने के कि ‘व्हेयर आर यू’, आप Find My Friends का इस्तेमाल उनका पता लगा सकते है कि वह कहां और कितनी दूरी पर है।

    पढ़े: कहीं कोई आपकी जासूसी तो नहीं कर रहा? ऐसे करें पता

    Find My Friends के ग्रुप कम्यूनिकेटर फीचर से आप आउटिंग का प्लान बना सकते हैं। बस आपको और आपके दोस्तों को यह एप डाउनलोड करना होगा और फिर इसके ग्रुप चैट फीचर के साथ आप दोस्तों के साथ कनेक्ट रह सकेंगे और लोकेटर से ट्रैक कर सकेंगे कि सभी कब आने वाले हैं या कितनी दूरी पर है।

    गूगल प्ले स्टोर से इसे एंड्रायड यूजर्स आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।