Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खतरा! आप चाहें या ना चाहे व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर करेगा आपका नंबर

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Wed, 31 Aug 2016 04:21 PM (IST)

    हाल ही में व्हाट्सएप ने एक पॉलिसी पेश की थी जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर्स की कॉन्टैक्ट डिटेल फेसबुक के साथ शेयर की जाने की बात कही गई थी

    हाल ही में व्हाट्सएप ने एक पॉलिसी पेश की थी जिसके तहत व्हाट्सएप यूजर्स की कॉन्टैक्ट डिटेल फेसबुक के साथ शेयर की जाने की बात कही गई थी। हालांकि, कंपनी ने ये भी साफ कर दिया था कि अगर यूजर अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल को प्राइवेट रखना चाहेंगे तो रख सकते हैं। जिसके बाद उनके फोन नंबर को फेसबुक पर सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। इन सब के बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है कि यूजर चाहे या न चाहे उनकी डिटेल्स फेसबुक के साथ शेयर की जाएंगी। इसका मतलब अगर आप व्हाट्सएप यूजर हैं तो व्हाट्सएप को आपकी डिटेल्स को फेसबुक पर शेयर करने का पूरा अधिकार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस पूरे मामले पर दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार को एक नोटिस जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर केंद्र सरकार अपनी प्रतिक्रिया दे। करमान्या सिंह सरीन और श्रेया सेठ्ठी की याचिका के मुताबिक, व्हाट्सएप की ये नई पॉलिसी यूजर्स की प्राइवेसी को बड़ा खतरा है। इसके अलावा याचिकाकर्ताओं ने ये भी कहा कि व्हाट्सएप, फेसबुक और फेसबुक इंडिया ऑनलाइन प्राइवेट लिमिटेड अपने यूजर्स की प्राइवेसी के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं।

    कंपनी के मुताबिक, फेसबुक द्वारा नियत मार्केटिंग एजेंसियों के एड के लिए व्हाट्सएप यूजर्स का कॉन्टैक्ट नंबर इस्तेमाल किया जाएगा यानि यूजर को जिस भी चीज की जरुरत हैं उन्हें उसी का एड अपने फेसबुक पेज पर दिखेगा। जैसा की कहा जा रहा था कि यूजर 30 दिनों के भीतर सेटिंग्स में जाकर इस बात का चुनाव कर सकता है कि वो फेसबुक पर अपना नंबर शेयर करवाना चाहता है या नहीं। वहीं, एक व्हाट्सएप के एक प्रवक्ता के मुताबिक यूजर चाहे या न चाहे उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल व्हाट्सएप पर शेयर की जाएंगी।

    यह भी पढ़े,

    रिलायंस कंपनी ने जारी किया कॉलिंग प्लान, महज 1 रुपये में मिलेंगे 300 कॉलिंग मिनट

    बिना किसी को पता चले व्हाट्सएप से ऐसे करें खुद को अनब्लॉक

    फोन से करें कार स्टार्ट, मापें दिल की धड़कन और ऐसी ही कुछ होश उड़ा देने वाली चीजें जो अब तक नहीं होंगी आपको पता