फेसबुक एप को हटाने से बढ़ जाएगी एंड्रायड स्मार्टफोन की स्पीड व बैटरी लाइफ
एंड्रायड यूजर्स यदि अपने स्मार्टफोन की धीमी स्पीड व बैटरी लाइफ से परेशान हैं तो एक बार फेसबुक एप को डिलीट कर देखें...
यदि आप एंड्रायड यूजर हैं तो, फेसबुक एप आपके फोन का प्रोसेसिंग पावर व बैटरी लाइफ के बड़े हिस्से का उपभोग कर रहा है, जिससे इसकी स्पीड तो कम हो ही रही होगी बैटरी की भी समस्या होती होगी।
एंड्रायड यूजर्स को स्मार्टफोन की स्पीड व बैटरी लाइफ के साथ मुश्किलें होती हैं, हो सकता है इन सबसे परेशान हो आप फेसबुक एप को अनइंस्टॉल करने की सोचें।
फेसबुक व फेसबुक मैसेंजर गूगल प्ले एप स्टोर से डाउनलोड किए गए दो एप्स हैं, लेकिन ये दोनों सबसे अधिक पावर की खपत करते हैं।
कुछ हफ्ते पहले, एंड्रायड सेंट्रल ब्लॉगर रसेल होली ने बताया कि कैसे फेसबुक को मोबाइल ब्राउजर के जरिए इस्तेमाल करने के साथ एप को डिलीट करने का निर्णय लिया।
गार्जियन के पत्रकार सैमुएल गिब्स के एक प्रयोग के अनुसार, एंड्रायड फोन के बैटरी लाइफ की तुलना की गयी जिसमें फेसबुक एप के साथ व इसे डिलीट करने के बाद एक तय अवधि में 20 प्रतिशत बैटरी लाइफ का अंतर पाया गया।
Nokia का यह फोन एंड्रायड और विंडोज पर चलेगा, 38MP कैमरा से है लैस
इसलिए यदि आपका एंड्रायड डिवाइस बैटरी व स्पीड की समस्या झेल रहा है तो सही होगा कि फेसबुक एप को डिलीट कर दिया जाए व अपने स्मार्टफोन के क्रोम ब्राउजर के जरिए सोशल नेटवर्क को एक्सेस करें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।