अब फोटो खींचते ही मिल जाएगी सारी जानकारी, Google लाया कैमरा एप में नया फीचर
बस एक फोटो खींचकर आपको किसी के बारे में सबकुछ पता चल जाएं तो? यकीन नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है। दरअसल इंटरनेट अग्रणी कंपनी गूगल एंड्रायड डिवाइसेज के अपने ऑफिशियल कैमरा एप पर गूगल गॉगल सर्विस देने जा रही है।
नई दिल्ली: आपको कुछ भी सर्च करना हो तो दिमाग में सबसे पहली बात गूगल करने की आती है, लेकिन बस एक फोटो खींचकर आपको किसी के बारे में सबकुछ पता चल जाएं तो? यकीन नहीं हो रहा न! लेकिन यह सच है। दरअसल इंटरनेट अग्रणी कंपनी गूगल एंड्रायड डिवाइसेज के अपने ऑफिशियल कैमरा एप पर गूगल गॉगल सर्विस देने जा रही है। इसकी खास बात यह है कि इस एप की हेल्प से यूजर किसी भी चीज की तस्वीर खींचकर उसके बारे में सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
गूगल गॉगल में जुड़ा है एक और नया फीचर
इस एप में एक और नया फीचर जोड़ा गया है जिसके तहत मनपसंद चीज के चारों ओर घेरा बनाकर उससे संबंधित जानकारी सर्च की जा सकती है।
पढ़े: अब Whatsapp से लैंडलाइन और मोबाइल पर भी कर सकेंगे कॉल
गूगल गॉगल सर्विस को सर्च इंजन गूगल पहले से ही इस्तेमाल करता आ रहा है। यह एक अगमेंटेट रियल्टी एप्लीकेशन है जो यूजर को किसी की भी तस्वीर क्लिक करके उसके बारे में सर्च करने की फैसिलिटी प्रदान करती है। गूगल गॉगल एप बारकोड स्कैनर की तरह भी कारम कर सकता है। इस एप से फोटो खींचकर सर्च करने पर बहुत सारी चीजें एक साथ आ जाती है। फिलहाल इस एप की सर्विस अंग्रेजी, रूसी, पुर्तगीज, जर्मन, इटालियन,तुर्की और फ्रेंच भाषाओं को पढ़कर उनका अन्य भाषाओं में अनुवाद भी कर सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।