Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये सस्ते मोबाइल एप हो सकते हैं खतरनाक, निजी पलों की जानकारी हो सकती है लीक

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 27 Jun 2017 03:30 PM (IST)

    सबसे बड़ा चिंता का विषय घरों और अपार्टमेंट के अंदर लगे कैमरे हैं। इनसे यूजर्स की निजी जानकारी भी लीक हो सकती है

    ये सस्ते मोबाइल एप हो सकते हैं खतरनाक, निजी पलों की जानकारी हो सकती है लीक

    नई दिल्ली (जेएनएन)। लोग वेबकैमरे अपनी सुरक्षा के लिए लगवाते हैं। मगर, ये आपके निजी पलों की जानकारी पूरी दुनिया के सामने ला सकते हैं। यदि आप थोड़ी सतर्कता नहीं बरतते हैं, तो आप भी इसका आसान शिकार बन सकते हैं। दरअसल, चीन में बने सस्ते मोबाइल एप से यूजर लोगों के निजी पलों को रियल टाइम में देख सकते हैं। चीन की एक सॉफ्टवेयर कंपनी द्वारा बनाया गया एप करीब 28 डॉलर में बिक रहा है। इसके जरिये यूजर्स दुनियाभर में कहीं भी रियल टाइम वीडियो को देख सकते हैं। यह जानकारी फोर्ब्स ने दी है। इसमें कहा गया है कि कई वीडियो फीड्स जो पार्किंग लॉट्स में लगे कैमरों की हैं, वे बेकार की हो सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घरों और अपार्टमेंट के अंदर लगे कैमरे चिंता का विषय हो सकते हैं। डेवलपर्स ने बिना कपड़े के लोगों की तस्वीरों के साथ एप का प्रचार किया है। इससे यह संकेत मिलता है कि मोबाइल एप यूजर्स के निजी पलों को उनकी जानकारी के बिना कैप्चर कर रहा है। मगर, यह सवाल खड़ा होता है कि यह कैसे हो सकता है? यह सुरक्षा को कम करके आंकने के कारण होता है। यूजर्स कुछ कैमरों के पासवर्ड को नहीं बदलते हैं, जिससे हैकर्स के लिए उनके पासवर्ड को चुराना आसान हो जाता है। कैमरे के निर्माता यूजर्स को डिफॉल्ट पासवर्ड बदलने की सलाह देते हैं, लेकिन कई बार लोग इस सलाह को अनदेखा कर देते हैं। इससे हैकर्स के लिए उनके उपकरणों को हैक करना आसान हो जाता है।

    गौरतलब है कि फिनलैंड की साइबर सुरक्षा फर्म एफ-सिक्योर ने " वर्नेबिलिटीज इन फोसकैम आईपी कैमराज" नाम से एक रिपोर्ट पेश की थी। इसमें कंपनी ने दावा किया था कि वेबकैम जैसी इंटरनेट ऑफ थिंग्स हैकर्स के लिए कोई बड़ी चुनौती नहीं हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सुरक्षा को ध्यान में दिए बिना बनाए गए वेबकैम पर हैकर्स मैलवेयर से हमला कर सकते हैं। यह न सिर्फ डिवाइस की सुरक्षा को खराब करेगा, बल्कि पूरे नेटवर्क सिस्टम और संसाधनों तक उसको फ्री एक्सेस दे देगा। 

    यह भी पढ़ें:

    गार्डनिंग का है शौक तो स्मार्टफोन में जरूर रखें बड़े काम की यह टॉप 5 एप्स

    सिर्फ 30 सेकंड में Hack हो सकता है आपका WhatsApp अकाउंट, जानिए कैसे

    क्या आप भी रहते हैं गूगल मैप्स के भरोसे, तो पढ़ लें यह रिपोर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner