Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम भी नहीं रहा सुरक्षित, लीक हो रही यूजर्स की जानकारी

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Fri, 01 Sep 2017 01:16 PM (IST)

    कंपनी सुरक्षा के मद्देनजर वेरिफाइड इंस्टाग्राम यूजर्स को मेल भेजकर सावधान कर रही है ...और पढ़ें

    Hero Image
    इंस्टाग्राम भी नहीं रहा सुरक्षित, लीक हो रही यूजर्स की जानकारी

    नई दिल्ली (जेएनएन)। फेसबुक की स्वामित्व वाली फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम में एक बग सामने आया है जिससे यूजर्स की जानकारी हैक होने का खतरा बढ़ गया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस बग के जरिए कई यूजर्स की निजी जानकारी चोरी हो रही है जिसमें फोन नंबर, ई-मेल आदि पर्सनल डिटेल शामिल हैं। कंपनी ने बताया कि इस बग के जरिए हाई-प्रोफाइल यूजर्स के कॉन्टैक्ट नंबर और मेल आईडी को चुराने की कोशिश की जा रही है। हाल ही में हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस सेलेना गोमेज का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किए जाने का भी मामला सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्टाग्राम ने यूजर्स को किया अलर्ट:

    कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर वेरिफाइड इंस्टाग्राम यूजर्स को कंपनी की तरफ से मैसेज भेजा जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी वेरिफाइड यूजर हैं तो आपको भी कंपनी की तरफ से ई-मेल भेजा जाएगा जिसमें टू वे ऑथेंटिकेशन इनेबल करने के लिए कहा जा रहा है। वहीं, कंपनी ने यह भी बताया कि यूजर्स के पासवर्ड पर कोई खतरा नहीं है। लेकिन इंस्टाग्राम के 700 मिलियन से ज्यादा यूजर्स पर खतरा बना हुआ है। वहीं, इंस्टाग्राम ने अभी तक यह साफ नहीं किया है इस बग के जरिए किन लोगों की डिटेल्स पर सेंध लगाई गई है। इंस्टाग्राम ने एक बयान जारी कर बताया है कि इस बग को ठीक कर दिया गया है।

    सेलेना गोमेज का अकाउंट किया गया हैक:

    एक रिपोर्ट की मानें तो सेलोनो गोमेज का अकाउंट हैक किया गया है। इंस्टाग्राम ने सेलेना गोमेज की मदद से उनके अकाउंट को बंद कर दिया है।

    यह भी पढ़ें:

    व्हाट्सएप कैसे कर रहा है हमारी जिंदगी पर असर, इन 5 तरीकों से समझिए

    यहां से फ्री में अनलिमिटेड डाउनलोड करें गानें और वीडियोज

    इस तरह व्हाट्सएप पर किसी को भी कर सकते हैं ट्रैक, फॉलो करें ये 4 आसान स्टेप्स