Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां से फ्री में अनलिमिटेड डाउनलोड करें गानें और वीडियोज

    By Ankit DubeyEdited By:
    Updated: Thu, 31 Aug 2017 07:30 PM (IST)

    जानें ऐसी एप के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें गाने और वीडियोज दोनों फ्री में अनलिमिटेड डाउलोड कर सकते हैं ...और पढ़ें

    Hero Image
    यहां से फ्री में अनलिमिटेड डाउनलोड करें गानें और वीडियोज

    नई दिल्ली (जेएनएन)। म्यूजिक लवर्स के लिए बाजार में कईं सारी एप्स मौजूद हैं। लेकिन कुछ लोग सिर्फ गानें ही डाउनलोड कर पाते हैं और वीडियो के लिए दूसरी एप्स का इस्तेमाल करते हैं। आज हम जिस एप के बारे में बताने जा रहे हैं उसमें गाने और वीडियोज दोनों फ्री में अनलिमिटेड डाउनलोड कर सकते हैं। instube एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं, बल्कि इसकी एक APK फाइल उपलब्ध है। इसे ऑफिशियल वेबसाइट instube.com से डाउनलोड कर सकते हैं। बिना किसी रजिस्ट्रेशन के इस एप से सीधे गाने और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कैसे करें इस एप का इस्तेमाल?

    अगर यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और साउंड क्लाउड में पोस्ट हुए गाने और वीडियो डाउनलोड करने हैं तो आप MP3, MP4, M4A और 3GP फॉर्मेट में डाउलोड कर सकते हैं। यह एप बिल्कुल सेक्योर है और यूजर्स का किसी तरह का कोई प्राइवेट इंफॉर्मेंशन नहीं चुराती। इसमें 1280 पिक्सल रेसोल्यूशन के वीडियो भी आसानी से डाउनोड हो जाते हैं।

    स्पीड से कर सकते हैं डाउलोड:

    सबसे खास बात यह एप फ्री होने के साथ-साथ आप किसी भी वीडियो या म्यूजिक को तेज स्पीड से डाउलोड कर सकते हैं। दूसरी एप्स डाउलोड होने में काफी वक्त लगाती हैं लेकिन इसमें बाकियो के मुकाबले स्पीड थोड़ी तेज है। यह एप आपके फोन का स्पेस भी कम इस्तेमाल करती है।