Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सावधान! ये सिंपल मैसेज स्काइप एप को कर सकता है क्रैश

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Fri, 05 Jun 2015 10:10 AM (IST)

    स्काइप को क्रैश करने के लिए एक नया बग आ गया है, दरअसल जब मैसेज के रूप में टेक्स्ट का एक शॉर्ट स्ट्रिंग स्काइप पर भेजा गया, तो स्काइप सर्विस पर इसका प्रभाव बहुत बुरा पड़ा, इसे दोबारा इंस्टॉल करने की जरुरत पड़ी।सूत्रों से पता चला है कि http://: ये

    स्काइप को क्रैश करने के लिए एक नया बग आ गया है, दरअसल जब मैसेज के रूप में टेक्स्ट का एक शॉर्ट स्ट्रिंग स्काइप पर भेजा गया, तो स्काइप सर्विस पर इसका प्रभाव बहुत बुरा पड़ा, इसे दोबारा इंस्टॉल करने की जरुरत पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों से पता चला है कि http://: ये आठ नॉर्मल शब्द टाइप करने पर स्काइप की चैट विंडो क्रैश हो जाती है, फिर चाहे स्काइप, विंडोज, एंड्रायड या आइओएस पर ही क्यों न चल रहा हो। ध्यान देने वाली बात यह है कि मैक और विंडोज 8.1 पर स्काइप इस्तेमाल करने वाले इस समस्या से प्रभावित नहीं हुए हैं।

    दुख की बात यह है कि इस परेशानी का कोई सिंपल सा हल नहीं है। आपकी डिलीट हुई चैट हिस्ट्री दोबारा काम नहीं करती, क्योंकि स्काइप एप को हर बार नए सिरे से डाउनलोड करना पड़ता है। इस बग के बारे में स्काइप कम्युनिटी फोरम प्रयोग कर रहे यूजर्स द्वारा रिपोर्ट की गई और वेंचर बीट द्वारा इसे सामने लाया गया।

    इस बारे में यूजर्स का कहना है कि चैट हिस्ट्री क्लियर करने पर भी कोई मदद नहीं मिली, क्योंकि जब स्काइप सर्वर से चैट हिस्ट्री को डाउनलोड करता है तो यह फिर से क्रैश हो जाता है। स्काइप के प्रवक्ता ने बताया कि “हमारी टीम इस परेशानी को जानती है और हम समाधान के लिए काम कर रहे हैं”

    वैसे अभी तो फिलहाल इसके लिए फोरम में एक ही सुझाव दिया जा रहा है कि जो भी व्यक्ति आपको यह मैसेज भेजें, उसे डिलीट कर दें और स्काइप का पुराना बग फ्री वर्जन इंस्टॉल करें।

    सोनी एक्सपीरिया जेड3 प्लस की कीमत और उपलब्धता का हुआ खुलासा