Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एंड्रायड स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी खत्म करती हैं यह 10 एप्स, तुरंत करें इन्हें Delete

    By Shilpa SrivastavaEdited By:
    Updated: Tue, 06 Jun 2017 01:25 PM (IST)

    AVG कंपनी ने एक लिस्ट जारी की है जिसमें उन एप्स के बारे में बताया गया है जो फोन की बैटरी को सबसे ज्यादा कंज्यूम करती हैं

    एंड्रायड स्मार्टफोन की बैटरी को जल्दी खत्म करती हैं यह 10 एप्स, तुरंत करें इन्हें Delete

    नई दिल्ली (जेएनएन)। एंड्रायड स्मार्टफोन यूजर्स के साथ जल्दी बैटरी खत्म होने की परेशानी हमेशा रहती है। क्या आपने कभी इस बात पर गौर किया है कि आखिर फोन की बैटरी इतनी जल्दी कैसे खत्म हो जाती है? अगर नहीं, तो हम आपको इस बात का जवाब अपनी इस पोस्ट में देंगे। आपको बता दें कि एक सिक्योरिटी कंपनी AVG के मुताबिक एंड्रायड स्मार्टफोन्स में मौजूद 10 एप्स, फोन की बैटरी लाइफ को कम करती हैं। ऐसे में अगर यूजर्स फोन की बैटरी को जल्द खत्म होने से बचाना चाहते हैं तो उन्हें इन एप्स का इस्तेमाल कम करना होगा या फिर पूरी तरह छोड़ना होगा। तो चलिए आपको इन एप्स के बारे में बता दें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1. Candy Crush Saga:

    इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Candy Crush Saga का है। आपको बता दें कि ये न केवल फोन के डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करता है बल्की इंटरनल स्टोरेज को भी ज्यादा कंज्यूम करता है। इससे फोन की बैटरी जल्दी खत्म होती है।

    2. Pet Rescue Saga:

    सिक्योरिटी कंपनी ने इस लिस्ट में दूसरा नाम Pet Rescue Saga गेम का रखा है। यह गेम फोन की बैटरी, स्टोरेज और डाटा को ज्यादा खर्च करता है।

    3. Clash of Clans:

    इस गेम के चलते फोन की बैटरी तेजी से खर्च होती है।

    4. Google Play Services:

    इस गेम का नाम चौथे नंबर पर है। यह एप फोन में बैटरी, स्टोरेज और डाटा का ज्यादा इस्तेमाल करती है।

    5. OLX:

    कंपनी के मुताबिक यह एप भी बैटरी का इस्तेमाल काफी ज्यादा करती है। ऐसे में इसे पांचवे नंबर पर रखा गया है।

    6. Facebook:

    इस एप को तो हर कोई इस्तेमाल करता है। लेकिन आपको बता दें कि यह एप एंड्रायड स्मार्टफोन्स की बैटरी को तेजी से खत्म करती है।

    7. WhatsApp:

    यह एप दुनिया का नंबर वन मैसेजिंग एप है। इस एप पर यूजर्स काफी समय व्यतीत करते हैं। लेकिन यह एप फोन की बैटरी को जल्दी कम कर देता है।

    8. Lookout Security & Antivirus:

    यह सिक्योरिटी एप फोन के वायरस, मालवेयर और हैकिंग से बचाने का काम करता है। लेकिन इससे फोन की बैटरी भी काफी खर्च होती है।

    9. Android weather & clock widget:

    AVG के मुताबिक यह एप बैटरी को खर्च करती है। इस एप के जरिए यूजर्स मौसम की जानकारी ले सकते हैं।

    10. Solitaire:

    यह गेम काफी लोगों को पसंद है। कंपनी का कहना है कि यह भी तेजी से बैटरी खर्च करता है।

    यह भी पढ़ें:

    अब पेटीएम के जरिये और भी आसान होगा दिल्ली मेट्रो का सफर

    गूगल ने प्ले स्टोर का जारी किया नया अपडेट v7.8.74, जानें कैसे करें डाउनलोड

    Google दे रहा है यूजर को शानदार म्यूजिकल ऑफर, 4 महीने तक फ्री में सुन सकेंगे बेहतरीन गानें